NIT जमशेदपुर की छात्रा सृष्टि चिरानिया को अब तक का सर्वाधिक 1.23 करोड़ का पैकेज, 93.76 फीसदी विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

एनआइटी जमशेदपुर की छात्रा सृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ का पैकेज मिला है. संस्थान के इतिहास में किसी कंपनी का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑफर मिला है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा बिहार के भागलपुर के नवगछिया की रहने वाली है.

By Guru Swarup Mishra | August 6, 2024 7:08 AM

जमशेदपुर/आदित्यपुर: एनआइटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) जमशेदपुर की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा सृष्टि चिरानिया को अमेरिकी कंपनी रुब्रिक के बेंगलुरु ब्रांच ने 1.23 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है. एनआइटी जमशेदपुर के इतिहास में किसी कंपनी द्वारा संस्थान के किसी विद्यार्थी को दिया गया यह सर्वाधिक पैकेज है. वर्ष 2023 में संस्थान के विद्यार्थी को सर्वाधिक 82 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला था. सृष्टि बिहार के भागलपुर की नवगछिया की रहने वाली है. उसने बाल भारती विद्यालय, नवगछिया से 10वीं की है, जबकि कोटा से 12वीं की है. पिता गोपाल चिरानिया बिजनेसमैन और मां ममता चिरानिया गृहिणी हैं. संस्थान के निदेशक प्रो गौतम सूत्रधर और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो एके चौधरी ने बताया कि इस वर्ष संस्थान में रिकॉर्ड 93.76 प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है.

छह विद्यार्थियों को सालाना 82-82 लाख रुपये का ऑफर

जमशेदपुर के NIT के छह विद्यार्थियों तान्या सिंह, अपूर्व सिन्हा, आदर्श कश्यप, अर्पित कुमार, शुभम कुमार व राहुल पांडेय को बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी ने सालाना 82-82 लाख रुपये वार्षिक का प्लेसमेंट ऑफर दिया है, जो इस वर्ष साॅफ्टवेयर कंपनी एटलसियन की ओर से दिया गया सबसे बड़ा ऑफर है.

विद्यार्थियों को औसतन 12.63 लाख रुपये का सालाना पैकेज

प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत 673 विद्यार्थियों (बी टेक में) में से 311 विद्यार्थियों को 10-10 लाख रुपये, 70 विद्यार्थियों को 20-20 लाख रुपये, 37 विद्यार्थियों को 30-30 लाख रुपये और 11 विद्यार्थियों को 50-50 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है. इस तरह से संस्थान के विद्यार्थियों को औसतन 12.63 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिला है.

कैंपस में ये कंपनियां हुईं शामिल

अमेजन, ओरेकल, एटलसियन, सैमसंग, इंटुइट, टाटा स्टील व टाटा की सहायक कंपनियां, फ्लिपकार्ट, निंजाकार्ट, शलम्बरगर, क्वालकॉम, एल एंड टी, डेलोइट, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, एक्सॉनमोबिल, बीपीसीएल, मेकॉन, एचएसबीसी, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक, आदित्य बिड़ला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी पावर, वेदांता.

बेटी की उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे माता-पिता


बेटी सृष्टि की इस सफलता से नवगछिया के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उसके घर में उत्सव का माहौल है. पुत्री की उपलब्धि से मां-पिता फूले नहीं समा रहे हैं. नवगछिया बाजार के सत्संग भवन रोड निवासी पिता गोपाल चिरानिया और मां ममता चिरानिया काफी खुश हैं. ममता चिरानिया ने कहा कि पुत्री की सफलता से वह काफी खुश हैं. उनकी तीन पुत्री और एक पुत्र है. तीनों पुत्री पढ़-लिख कर अच्छे मुकाम पर हैं. पिता गोपाल चिरानिया ने बताया कि वर्ष 2018 में सृष्टि ने बाल भारती (सीबीएसई बोर्ड) से 10वीं की. वह जिले में अव्वल रही थी. तैयारी करने के लिए वह कोटा चली गयी. वर्ष 2020 में आइआइटी पास की और एनआइटी जमशेदपुर में एडमिशन हुआ. वर्ष 2023 से गूगल से इंटर्नशिप की. सृष्टि तीन बहनों में सबसे छोटी है. तीनों बेटियां साफ्टवेयर इंजीनियर हैं. बड़ी पुत्री श्रेया चिरानिया दिल्ली के ऑप्टम ग्लोबल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. निकेता चिरानिया बेंगलुरु की फ्लेक्स फोर्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. बेटा कृष्णा चिरानिया बेंगलुरु में कॉमर्स की पढ़ाई कर रहा है.

Also Read: अब 10 नहीं, 15 अगस्त तक चलेगा विशेष कैंप, योजना पूरी तरह निःशुल्क, बिचौलियों से रहें सावधान

Also Read: Flower Show 2024: झारखंड के जमशेदपुर में होगा फ्लावर शो, रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार होगा गोपाल मैदान

Next Article

Exit mobile version