Jamshedpur news. जेएनएसी, मानगो नगर निगम व जुगसलाई नगर परिषद में सॉलिड वेस्ट (कचरा) डिस्पोजल का कोई इंतजाम नहीं

मानगो नगर निगम क्षेत्र से हर रोज निकलने वाले कचरे को फेंकने के लिए निगम के पास एक भी डंपिंग यार्ड नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:20 PM

Jamshedpur news.

जेएनएसी, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद में सॉलिड वेस्ट (कचरा) डिस्पोजल का कोई इंतजाम नहीं है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कचरा उठाव के बाद उसे डंप कर दिया जाता है. इसके निस्तारण या री-साइक्लिंग की व्यवस्था नहीं है. इस कारण शहर के कई स्थानों पर कचरे का पहाड़ बन गया है. इसके आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कचरा प्रबंधन के अभाव में नारकीय स्थिति में है. मानगो नगर निगम की आबादी करीब तीन लाख है. घरों से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों से रोजाना 27 वाहनों से कचरे का उठाव किया जाता है. मानगो नगर निगम क्षेत्र से हर रोज निकलने वाले कचरे को फेंकने के लिए निगम के पास एक भी डंपिंग यार्ड नहीं है. कचरा निस्तारण को लेकर कोई योजना नहीं होने से अब तक सारी गंदगी सोनारी मरीन ड्राइव में डंप हो जा रहा था. सोनारी से पहले निगम का कचरा सिदगोड़ा टिमकेन कंपनी के पीछे फेंका जाता था. वहां से रोक लगने पर सोनारी मरीन ड्राइव में कचरा फेंका जाने लगा. अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में फिर से मामला जाने से जेएनएसी ने सोनारी मरीन ड्राइव में कचरा फेंकने से निगम को रोक दिया है. बेताकोचा में कचरा फेंकने का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

बोले ग्रामीण – नहीं फेंकने देंगे कचरा, फेंका तो एनएच जाम

बेताकोचा के ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि वे कचरा यहां नहीं फेंकने देंगे. देवघर पंचायत के मुखिया शशि सिंह सरदार ने कहा कि बेताकोचा में कचरा नहीं फेंकने देंगे. प्रशासन दूसरी जगह जमीन देखे. जबरन कचरा फेंका गया, तो नेशनल हाइवे जाम करने के लिए बाध्य होंगे. यह सभी ग्रामीणों का फैसला है.

मानगो में ट्रांसफार्मर के नीचे कचरे का अंबार, हादसे को आमंत्रण

मानगो के रोड नंबर 14 नंबर में लगे ट्रांसफॉर्मर के नीचे कचरा डाला जा रहा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं. कूड़े में आग लगने से ट्रांसफार्मर के साथ ही बिजली की केबुलों में आग लगने की आशंका बनी रहती है. इसका कारण यह है कि ट्रांसफार्मर में ऑयल होता है. ऐसे में आग फैलने पर ट्रांसफॉर्मर जल सकता है या विस्फोट हो सकता है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लोग यहां पर कचरा डाल रहे हैं. मना करने के बाद भी नहीं मानते हैं. इससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर के पास कचरा न डालने की जनता से कई बार अपील की गयी, लेकिन जनता इस ओर कतई ध्यान नहीं देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version