कल सुबह नौ बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगी नो इंट्री

छठ पूजा में नो इंट्री के समय रहेगा बदलाव

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:15 PM
an image

छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने नो इंट्री के समय में किया फेरबदल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने नो इंट्री के समय में फेरबदल किया है. जिसके तहत छह नवंबर की सुबह छह बजे से नौ बजे तक भारी वाहनों का शहर में परिचालन होगा. सुबह नौ बजे के बाद रात 11 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. सात नवंबर की सुबह छह बजे से सात बजे तक पुन: शहर में बारी वाहनों का परिचालन होगा. वहीं सात नवंबर सुबह सात बजे से आठ नवंबर को दोपहर तीन बजे तक भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा. तीन बजे के बाद शाम पांच बजे तक शहर के भारी वाहनों की निकासी की जायेगी. सोमवार को जिला के उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त निर्देश जारी किया है.

छठ पूजा में इन जगहों पर रहेगी वाहन

छठ घाट पार्किंग स्थल

1. बेली बोधनवाला घाट छोटी वाहनों के लिये घाट जाने वाले रास्ते के सामने वाले रोड के किनारे एवं खाली स्थान पर तथा बड़ी गाड़ियों के लिये खरकई पुल पुलिस पोस्ट के बगल में खाली स्थान पर

2, कपाली घाट,मरीन ड्राइव मरीन ड्राइव में सर्विस रोड के किनारे सिंगल लाइन में3.कदमा ग्रीन पार्क घाट मरीन ड्राइव में सर्विस रोड के किनारे सिंगल लाइन में4.सती घाट,मरीन ड्राइव मरीन ड्राइव में सर्विस रोड के किनारे सिंगल लाइन में5. सोनारी दोमुहानी घाट जेएनएसी पार्क में कार एवं दो पहिया वाहन,पार्क के पास चाहर दिवारी के पास6. कदमा रामजनमनगर रोड नंबर 9 मरीन ड्राइव में सर्विस रोड के किनारे सिंगल लाईन में7. कदमा शास्त्रीनगर रोड नंबर 4 रोड के किनारे सिंगल लाईन में8. बच्चा सिंह घाट मरीन ड्राइव में सर्विस रोड के किनारे सिंगल लाईन में9. नील सरोवर तालाब उलियान रोड के किनारे सिंगल लाईन में10. साकची हाथी घोड़ा मंदिर घाट विवेकानंद स्कूल मैदान में11.सुवर्णरेखा गांधी घाट, साकची सड़क के किनारे सिंगल लाईन में12. भुइयांडीह पांडेय घाट दुर्गा पूजा मैदान, भुइयांडीह13. न्यू पुल दोमुहानी गोलचक्कर रोड के किनारे सिंगल लाईन में14. जुगसलाई शिव घाट बागबेड़ा के तरफ से आने वाली गाड़िया संत जॉन स्कूल में और जुगसलाई तरफ से आने वाली गाड़िया विन्धयवासिनी मंदिर में 15. बड़ौद घाट, बागबेड़ा सिद्धू कान्हू मैदान और डीबी मैदान16. सिदगोड़ा सुर्य मंदिर टाउन हॉल के बगल का मैदान17. टेल्को हुडको डैम हुडको पार्क के सामने18. हुरलुंग ,बिरसानगर नदी के सामने मैदान में19. लक्ष्मीनगर मकदम घाट सड़क के किनारे सिंगर लाईन में20.डिमना लेक डिमना लेक मैदान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version