12, 13 और 15 नवंबर को शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री
12, 13 और 15 नवंबर को भारी वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
मतदान, गुरुनानक देव जयंती और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिला प्रशासन ने नो एंट्री का जारी किया आदेश
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दल और मतदान कर्मियों को जाने और आने के दौरान कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से भारी वाहनों के परिचालन के समय में फेरबदल किया है.12 नवंबर 2024 की सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश और निकासी शहर में पूरी तरह से वर्जित रहेगा. वहीं 13 नवंबर 2024 की सुबह 11 बजे से रात 12:30 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश और निकासी पूरी तरह से वर्जित रहेगा.
वहीं दूसरी ओर 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देव जयंती के मौके पर सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक बस को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में बंद रहेगा. यातायात व्यवस्था में बदलाव करने को लेकर उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है