Jamshedpur news. जाम से निपटने के लिए दिन में 11 से 01 बजे तक नो इंट्री संभावित
प्रशासन जाम मुक्त शहर देने के लिए कर रहा मंथन, भारी वाहनों के प्रवेश का समय बदलेगा, मानगो सड़क किनारे से हटाये जायेंगे दुकानदार, सुबह से होगी ट्रैफिक जवानों की तैनाती
Jamshedpur news.
शहर को जाम मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है. इसके मद्देनजर सूचना आ रही है कि शहर में दिन में 11 बजे से 01 बजे तक नो इंट्री का समय निर्धारित कर बड़े वाहनों के प्रवेश को रोका जायेगा. साथ ही मानगो में सड़क किनारे के दुकानों को हटाने की तैयारी कर ली गयी है. साथ ही तय हुआ है कि शीघ्र वहां सुबह से ट्रैफिक जवानों को उचित संख्या में तैनात किया जायेगा. इस संबंध में जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने यातायात डीएसपी को नो इंट्री के समय में परिवर्तन के लिए समय अवधि तैयार कर रिपोर्ट मांगी है, ताकि वाहन परिचालन के समय ट्रैफिक लोड को देखते हुए नो इंट्री का समय निर्धारित किया जा सके. वहीं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त, ट्रैफिक डीएसपी और मानगो के यातायात प्रभारियों को संयुक्त अभियान चला फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाने को कहा है. वर्तमान में 11 घंटे नो इंट्री में छूट है. ट्रैफिक डीएसपी से रिपोर्ट मिलने के बाद शहर में नो इंट्री के समय में बदलाव हो जायेगा. वर्तमान में नो इंट्री का समय सीमा छूट पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे, दोपहर में 02 बजे से शाम 04 बजे तक और रात्रि में 11 बजे से प्रात: 06 बजे तक है. इस दौरान शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश होता है. मानगो में ट्रैफिक जवानों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ायी जायेगी और सुबह से ही जवानों को सड़कों पर उतारा जायेगा, ताकि सुबह के समय जाम नहीं लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है