15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : इंटर में एडमिशन लेने का नहीं आया आदेश, शिक्षकों ने की मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात

झारखंड सरकार ने राज्य के अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने का आदेश दे दिया है. हालांकि इस आदेश की कॉपी का इंतजार कोल्हान के सभी अंगीभूत डिग्री कॉलेजों के साथ ही जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी प्रशासन भी कर रही है.

जमशेदपुर. झारखंड सरकार ने राज्य के अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने का आदेश दे दिया है. हालांकि इस आदेश की कॉपी का इंतजार कोल्हान के सभी अंगीभूत डिग्री कॉलेजों के साथ ही जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी प्रशासन भी कर रही है. कारण है कि अब तक इससे संबंधित अधिसूचना जारी नहीं हुई है. यही कारण है कि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में इंटर में एडमिशन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. इसी वजह से यूनिवर्सिटी में इंटर के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने रविवार को मंत्री बन्ना गुप्ता के आवासीय कार्यालय पर उनसे मुलाकात कर विवि में भी इंटर की पढ़ाई सुचारु रूप से जारी रखने की मांग की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे लेकर सभी को भरोसा दिलाया कि छात्र हित में इंटर की पढ़ाई जारी रखी जायेगी. इसे लेकर कुलपति से मुलाकात करने की भी बात कही.

45 परिवार का चलता है गुजर-बसर

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में 35 शिक्षक जबकि 10 शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत हैं. यदि यहां इंटर प्रभाग में नामांकन आरंभ नहीं होता है, तो इन शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की नौकरी खत्म हो जायेगी. कॉलेज के इंटर की करीब 1800 सीटों पर नामांकन नहीं हो सकेगा. इसमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकाय की सीटें शामिल है.

Also Read: जमशेदपुर : प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से एडमिशन की तैयारी, NEP 2020 लागू होने के बाद बड़ा बदलाव

एनएसयूआइ ने सौंपा ज्ञापन

रविवार को एनएसयूआइ ने भी मंत्री बन्ना गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में इंटर की पढ़ाई पूर्व की तरह ही सुचारू रूप से जारी रखने की मांग की. इस दौरान प्रभजोत सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें