सीमा देवी हत्याकांड में नहीं आया कोई गवाह, निलंबित दारोगा पर है हत्या का आरोप

एडीजे-8 कोर्ट में सोमवार को सोनारी में हुए सीमा देवी हत्याकांड में कोई गवाह नहीं आया. कोर्ट में दारोगा मनोज गुप्ता की दूसरी बेटी, चंदन के भाई समेत अन्य की गवाही बाकी है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 8:26 PM

26 जुलाई 2019 को सीमा देवी की गोली लगने से हुई थी मौत

जमशेदपुर:

एडीजे-8 कोर्ट में सोमवार को सोनारी में हुए सीमा देवी हत्याकांड में कोई गवाह नहीं आया. कोर्ट में दारोगा मनोज गुप्ता की दूसरी बेटी, चंदन के भाई समेत अन्य की गवाही बाकी है. गौरतलब हो कि पांच साल पूर्व 26 जुलाई 2019 को दारोगा मनोज गुप्ता ने सोनारी स्थित नौलखा अपार्टमेंट में पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए अपनी पत्नी पूनम गुप्ता को पटना बिहार से बुलाया था. पूनम अपने परिचित चंदन कुमार और उसकी मां सीमा देवी के साथ बातचीत कर रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. दारोगा मनोज गुप्ता ने गुस्से में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी, जिसमें सीमा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि पत्नी पूनम गुप्ता और चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

पत्नी के बयान पर दारोगा मनोज पर हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी

घटना के बाद पुलिस ने पत्नी पूनम गुप्ता के बयान पर मनोज गुप्ता के खिलाफ धारा 302, 307, 324, 326 आइपीसी और 27 आर्म्स एक्ट लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. दूसरी ओर इस हत्याकांड में करीब पांच साल जेल में रहने पर पिछले पांच माह पूर्व मार्च में हाइकोर्ट से जमानत मिलने पर निलंबित दारोगा मनोज गुप्ता जेल से बाहर निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version