ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पर अगले पांच दिनों तक नहीं होगा कोई काम
ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पर अगले पांच दिनों तक कोई काम नहीं होगा. इस दौरान जारी किये गये सभी अप्वाइंटमेंट फिर से शिड्यूल किये जायेंगे. सरकार ने कहा कि पासपोर्ट आवेदनों के लिए ऑनलाइन पोर्टल रख-रखाव प्रकिया की वजह से अगले पांच दिनों के लिए बंद रहेगी.
130 अप्वाइंटमेंट रिशिड्यूल
जमशेदपुर :
ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पर अगले पांच दिनों तक कोई काम नहीं होगा. इस दौरान जारी किये गये सभी अप्वाइंटमेंट फिर से शिड्यूल किये जायेंगे. सरकार ने कहा कि पासपोर्ट आवेदनों के लिए ऑनलाइन पोर्टल रख-रखाव प्रकिया की वजह से अगले पांच दिनों के लिए बंद रहेगी. इस दौरान कोई नया अप्वाइंटमेंट शिड्यूल नहीं किया जा सकेगा. इसके साथ ही पहले से बुक अप्वाइंटमेंट फिर से शिड्यूल किये जायेंगे. रांची के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पासपोर्ट सेवा केंद्र रांची, खूंटी, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, चाईबासा, जमशेदपुर, झुमरी तिलैया, देवघर, दुमका, धनबाद, बोकारो, मेदिनीनगर, साहिबगंज, सिमरिया और हजारीबाग में 30 अगस्त के सारे शिड्यूल को फिर से लेने की अपील की गयी है. पोर्टल के बंद होने के कारण शुक्रवार के सारे अप्वाइंटमेंट को रिशिड्यूल करा दिया गया है. बिष्टुपुर पासपोर्ट केंद्र में 130, जबकि चक्रधरपुर और अन्य सारे पासपोर्ट केंद्र को रिशिड्यूल अप्वाइंटमेंट कर दिया गया है. बता दें कि 29 अगस्त की रात से दो सितंबर की सुबह 6 बजे तक यह पोर्टल को मेंटेनेंस में भेजा गया है. इस कारण बुकिंग को बदला गया है. लोगों से कहा गया है कि अगर कोई दिक्कत होती है तो लोग 0651-2282122 पर संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है