अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता की जांच के लिए नोडल ऑफिसर होंगे तैनात

जिले के अस्पतालों, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की कमी न हो. इसके साथ ही कोई भी दवा एक्सपायर न हो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन व अस्पताल के अधीक्षक व उपाधीक्षक को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:38 PM

कोई भी दवा न हो एक्सपायर इसपर रखेंगे नजर

सिविल सर्जन को सौंपेंगे रिपोर्ट

जमशेदपुर :

जिले के अस्पतालों, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की कमी न हो. इसके साथ ही कोई भी दवा एक्सपायर न हो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन व अस्पताल के अधीक्षक व उपाधीक्षक को पत्र लिखा है. जिसमें दवाओं की निगरानी के लिए वरीय चिकित्सा पदाधिकारी को नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्त करने के लिए कहा गया है. नोडल ऑफिसर के द्वारा सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता की लगातार जांच करने के साथ नियमित रूप से इसकी जानकारी सिविल सर्जन को देंगे. वहीं सिविल सर्जन इसकी जानकारी मासिक रूप से निदेशालय को देंगे.

आवश्यक दवाओं की ही कर सकेंगे खरीदारी

इसके साथ ही पत्र में कहा गया कि सभी सिविल सर्जन दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेंगे, इसमें जिन दवाओं की अगले तीन-चार माह में आवश्यकता होगी, सिर्फ उन्हीं दवाओं की प्रक्रिया के तहत खरीदारी कर सकेंगे. पत्र में कहा गया कि अनावश्यक रूप से अधिक दवाओं की खरीदारी नहीं करनी है. आवश्यक एवं मौसमी बीमारी की दवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही गयी है. दवाओं के क्रय में सांप काटने, कुत्ता काटने के कारण दी जाने वाली दवा की उपलब्धता को भी ध्यान में रखने को कहा गया है. ताकि मरीजों को परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version