10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर से जुड़ी है नोएल टाटा की बचपन की कई यादें

पद्म विभूषण रतन टाटा के देहांत के बाद टाटा ट्रस्ट के नये चेयरमैन नोएल टाटा को बनाया गया. नोएल टाटा मार्च 2023 में संस्थापक दिवस समारोह में शामिल होने जमशेदपुर आये थे.

जमशेदपुर दौरे के दौरान कहा था- 2045 तक टाटा स्टील शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली कंपनी बन जायेगी कंपनी में महिलाओं को प्राथमिकता देने की कर चुके हैं बात कंपनी में 2025 तक नौकरी में डाइवर्सिटी लायी जायेगी वरीय संवाददाता जमशेदपुर पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ट्रस्ट के नये चेयरमैन नोएल टाटा को बनाया गया. नोएल टाटा मार्च 2023 में संस्थापक दिवस समारोह में शामिल होने जमशेदपुर आये थे. हर साल 3 मार्च को संस्थापक दिवस जमशेदपुर में मनाया जाता है. टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा को उनकी 184वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने नोएल टाटा जमशेदपुर आये थे. संस्थापक दिवस समारोह के दौरान उन्होंने कहा था कि जमशेदपुर से उनकी बचपन से जुड़ी कई यादें है. जब रतन टाटा यहां काम करते थे, तो वे क्रिसमस और नया साल ज्यादातर यहीं मनाते थे. वे अपने पिता और दादा के साथ यहां आते थे. जमशेदजी नसरवानजी टाटा के विजन की वजह से यह शहर इतनी तेजी से आगे बढ़ा है. हम अपने संस्थापक की अग्रणी भावना का जश्न मना रहे हैं, जिन्होंने इस प्रेरक शहर की स्थापना का नेतृत्व किया. टाटा स्टील ने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. टाटा स्टील न केवल औद्योगिकीकरण में, बल्कि सामुदायिक विकास में भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया है. बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि टाटा स्टील 2045 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली कंपनी बन जायेगी. कंपनी में 2025 तक नौकरी में डाइवर्सिटी लायी जायेगी. अगस्त 2018 में भी नोएल टाटा एक कार्यक्रम में भाग लेने जमशेदपुर आये थे. कंपनी में होगी महिलाओं की हिस्सेदारी 25 फीसदी नोएल एन टाटा ने कहा था कि टाटा ग्रुप की कंपनियों में महिलाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी. कंपनी में महिलाओं की हिस्सेदारी 25 फीसदी होगी. जमशेदपुर तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. सरकारों के साथ मिलकर इसको और आगे ले जायेंगे. भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर है और तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है. जमशेदपुर से जुड़ी है बचपन से कई यादें 13वें साइंस व टेक्नोलॉजी एक्जीबिशन का नोएल टाटा ने किया था उद्घाटन संस्थापक दिवस पर टाटा स्टील की ओर से एसएनटीआइ बिष्टुपुर में 13वां साइंस व टेक्नोलॉजी एक्जीबिशन टेक एक्स का उद्घाटन नोएल टाटा ने किया था. इस दौरान नोएल टाटा ने यंग माइंड को संरक्षित करने पर जोर दिया था. टीडब्ल्यूयू भी गये थे नोएल टाटा नोएल टाटा टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय भी गये थे. उस दौरान वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. इस दौरान वीजी गोपाल हेरिटेज में यूनियन और मैनेजमेंट के आपसी संबंधों के बारे में जानकारी ली थी. उन्होंने आपसी संबंधों को और बेहतर बनाने पर बल दिया था. यूनियन के इतिहास की जानकारी यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री से ली थी. नोएल टाटा कई नई परियोजनाओं का शहर में कर चुके हैं उद्घाटन टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा को उनकी 184वीं जयंती श्रद्धांजलि देने नोएल टाटा जमशेदपुर पहुंचे थे. इस दौरान कई नयी परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. नोएल टाटा ने जमशेदपुर के स्ट्रेट माइल रोड के किनारे कोविड वारियर पार्क का भी उद्घाटन किया था. यह संरचना अग्रिम पंक्ति के वारियर्स के सर्वोच्च प्रयासों के प्रति समर्पित है, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान करते हुए महामारी के दौरान सेवा की. इसके अलावा जुबली पार्क के भीतर निर्मित ”अग्नि” संरचना का भी उद्घाटन किया था. इस संरचना को टाटा स्ट्रक्चरा वाईएसटी 355 स्टील ट्यूब्स से बनाया गया है. इसके अलावा स्टील सिटी जमशेदपुर में नेचर ट्रेल है, जिसका उद्घाटन नोएल टाटा ने किया था. लगभग 21 एकड़ की बंजर भूमि को जमशेदपुर नेचर ट्रेल में बदल दिया गया है. टाटा मोटर्स में सोलर पैनर का भी किया था उद्घाटन नोएल एन टाटा टेल्को स्थित टाटा मोटर्स के प्लांट भी गये थे. उन्होंने कंपनी के जनरल ऑफिस कारपोरेट के रोलर ब्रेक टेस्ट एरिया में लगे रूफ टॉप सोलर पैनल का उद्घाटन किया था और संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा को श्रद्धांजलि दी थी. नोएल टाटा शहर में बने नये प्रैक्टिकल सेफ्टी ट्रेनिंग सेंटर को भी देखने गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें