Loading election data...

Jamshedpur news. टाटा मोटर्स यूनियन चुनाव में 121 प्रत्याशियों का नामांकन वैध, 25 तक नाम वापसी

26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान और शाम छह बजे से मतगणना होगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:43 PM
an image

Jamshedpur news.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 121 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया. सात प्रत्याशियों के नामांकन नहीं करने और तकनीकी खामियों की वजह से रद्द हो गया. नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत शनिवार को प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया. अब 25 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. उसी दिन नाम वापसी का समय समाप्त होने के उपरांत प्रत्याशियों की फाइनल सूची और मतपत्र के नमूने का प्रकाशन होगा, जबकि 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान और शाम छह बजे से मतगणना होगी.

वर्ल्ड ट्रक में चुनाव टला, पूर्व कमेटी मेंबरों का निर्विरोध होना तय

वर्ल्ड ट्रक में चुनाव टल गया है. यहां छह पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया था. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के नामांकन जमा नहीं करने से चुनाव टल गया है. यहां वर्तमान में कमेटी मेंबर आरआर दुबे, जुगनू बर्मा, मनोज कुमार सिंह, भोला सिंह, संतोष जायसवाल व विजय घोष का निर्वाचित होना लगभग तय हो गया है. इसके अलावा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह सहित 50 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा है. निर्विरोध निर्वाचित होने वाले प्रत्याशियों में गुरमीत सिंह, सैकत भट्टाचार्या, राजेश कुमार सिंह, शिव नारायण सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, कुलदीप सिंह, संजीव कुमार महंती, पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार दास, विनोद कुमार सिंह, प्रशांत मिश्रा, राजीव कुमार श्रीवास्तव, चंद्रकांत सिंह, चंद्र शेखर कुमार, सुकांत कुमार मोहंती, रवि शर्मा, दीपक कुमार, रणविजय कुमार, संतोष कुमार तिवारी, अभय कुमार, नवीन कुमार, शशि भूषण सामंत, प्रवीण कुमार, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, सुदीप सिन्हा, अरविंद कुमार सिंह, अमित कुमार, संतोष कुमार, वरूण कुमार, अशोक उपाध्याय, अनुज कुमार सिंह, अनिल शर्मा, विनोद शर्मा, दीपक दास, अजय भगत, प्रफ्फुल कुमार सिंह, सुबोध सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह के खिलाफ भी किसी ने नामांकन नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version