Jamshedpur news.
गुरुवार को वर्कर्स कॉलेज में होली मिलन के अवसर पर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने जमकर होली खेली. सबने एक दूसरे के साथ रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और होली के गीतों पर जमकर थिरकते रहे. दोपहर बाद एक साथ स्वादिष्ट व्यंजन के साथ मालपुआ का आनंद उठाया. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सत्यप्रिय महालिक ने होली को भाईचारे और प्रेम का त्योहार बताया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

