16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया जेल में बंद चौड़ा राजू ने कहा- मैंने नहीं, मोइन ने जमीन कारोबारी टांडा को मरवाया

नगो में जमीन कारोबारी मो. सज्जाद उर्फ टांडा हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता आजादनगर वारिस कॉलोनी निवासी मो. अब्दुल्ला उर्फ चौड़ा राजू से बुधवार को मानगो थाना की पुलिस ने पुरुलिया जेल में पूछताछ की.

जमशेदपुर :

मानगो में जमीन कारोबारी मो. सज्जाद उर्फ टांडा हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता आजादनगर वारिस कॉलोनी निवासी मो. अब्दुल्ला उर्फ चौड़ा राजू से बुधवार को मानगो थाना की पुलिस ने पुरुलिया जेल में पूछताछ की. पूछताछ में चौड़ा राजू ने टांडा की हत्या में संलिप्तता से इंकार किया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में चौड़ा राजू ने बताया कि कपाली में जमीन को लेकर मो. सज्जाद उर्फ टांडा का मोइन के साथ विवाद चल रहा था. इसलिए मोइन ने ही टांडा की हत्या की साजिश रची थी. उसी ने शूटरों का भी इंतजाम किया था. करीब दो घंटे तक पूछताछ में चौड़ा राजू खुद को निर्दोष बताता रहा. चौड़ा राजू वर्तमान में पुरुलिया के बाघमुंडी में हुये दोहरे हत्याकांड के मामले में पुरुलिया जेल में बंद है. उसने कपाली निवासी मो. कलीम के ममेरे भाई शेख पप्पू और उसके कार चालक मो. शुरु की हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया था. बाघमुंडी में दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने चौड़ा राजू के अलावा मो. कादिर, मोइन, मो. खलील, आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के सलीम अंसारी और मो. सफीक की संलिप्तता पायी गयी थी.

8 दिसंबर को हुई थी जमीन कारोबारी टांडा की हत्या

मालूम हो कि गत 8 दिसंबर को मानगो रोड नंबर-16 में जमीन कारोबारी मो. सज्जाद खान उर्फ टांडा की बाइक सवार पांच अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. भागने के क्रम में टाइगर मोबाइल जवान रामदेव महतो और निर्मल टुडू ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया था. इसी बीच एक बदमाश ने टाइगर जवान रामदेव महतो को गोली मार दी थी. टीएमएच में इलाज के दौरान टाइगर जवान रामदेव महतो की मौत हो गयी थी. उक्त मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें