बयानबाजी नहीं, प्रवासियों को रोजगार देने की पॉलिसी बताए सरकार : रघुवर दास
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार को सिर्फ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. सरकार को बताना चाहिए कि झारखंड लौट कर आए प्रवासियों को रोजगार देने की क्या पॉलिसी बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, सरकार को और संजीदगी से काम व टेस्ट कराना चाहिए, ताकि राज्य कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके. एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में मोदी सरकार पार्ट-2 की एक साल की उपलब्धि पर आयोजित प्रेस वार्ता में वह बोल रहे थे.
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार को सिर्फ बयानबाजी नहीं करना चाहिए. सरकार को बताना चाहिए कि झारखंड लौट कर आए प्रवासियों को रोजगार देने की क्या पॉलिसी बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, सरकार को और संजीदगी से काम व टेस्ट कराना चाहिए, ताकि राज्य कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके. एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में मोदी सरकार पार्ट-2 की एक साल की उपलब्धि पर आयोजित प्रेस वार्ता में वह बोल रहे थे.
कोरोना नियंत्रण पर गंभीरता से हो काम
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार को सिर्फ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. झारखंड लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के रोजगार को लेकर क्या पॉलिसी बनायी गई है. इसकी जानकारी सरकार को देनी चाहिए. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर भी सरकार को गंभीरता से काम करने की जरूरत है. कोरोना जांच की गति तेज करने की आवश्यकता है.
सरकार में है इच्छाशक्ति की कमी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार में इच्छी शक्ति की कमी है. डर से शासन नहीं चलता है. सरकार को ठोस निर्णय लेना चाहिए. सिर्फ बयानबाजी कर जनता को दिग्भ्रमित नहीं करना चाहिए.
रोजगार की हैं काफी संभावनाएं
श्री दास ने कहा कि उनकी सरकार के समय टेक्सटाइल समेत 15-16 अन्य क्षेत्रों के लिए पॉलिसी तैयार की गई थी. इन क्षेत्रों में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं. इसके साथ ही सरकार को निवेशकों को भी आमंत्रित करना चाहिए. पूर्व सीएम श्री दास ने कहा कि इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra