Jamshedpur news. मानगो के लक्ष्मण नगर में अंचलाधिकारी ने मकान तोड़ने का दी नोटिस
किसी तरह की योजना भी नहीं आ रही है लक्ष्मण नगर में, फिर तोड़ने का औचित्य समझ से परे : विकास सिंह
Jamshedpur news.
मानगो अंचलाधिकारी की नोटिस मिलने से लक्ष्मणनगर में रहनेवाले 40 से अधिक परिवार दहशत में जीवन यापन कर रहे हैं. मानगो के अंचलाधिकारी ने संबंधित लोगों को सौंपी नोटिस में कहा है कि वे 28 जनवरी तक अपना मकान खाली दें, नहीं तो उसे गिरा दिया जायेगा. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को दी. लोगों ने बताया कि वे लोग रोज कमाने खाने वाले हैं. इस स्थान पर लगभग 30 वर्षों से तिनका-तिनका जोड़कर अपना आशियाना बनाकर परिवार के साथ रहते हैं. ऐसे में अचानक अंचलाधिकारी द्वारा नोटिस देकर उन्हें उजाड़ने का काम किया जा रहा है. इस पर विकास सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा उक्त स्थल पर किसी तरह की कोई योजना भी नहीं लायी जा रही है, बावजूद इसके गरीबों का आशियाना उजाड़ा जा रहा है. लक्ष्मण नगर के लोग समय पर बिजली, पानी और होल्डिंग टैक्स का भुगतान भी कर रहे हैं. विकास सिंह ने कहा कि एक देश में दो कानून चल रहे हैं. मानगो थाने के पास मुख्य सड़क पर कांग्रेस पार्टी का कार्यालय चल रहा है, जो किसी भी जनप्रतिनिधि-अधिकारी को नहीं दिख रहा है. बस्ती के अंदर इज्जत से रहने वाले लोगों को डरा धमका कर उजाड़ने का प्रयास किया जाना अन्याय है. निरंकुश शासन के खिलाफ अब सीधी लड़ाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है