50 हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया वाले 415 उपभोक्ताओं को नोटिस

Jamshedpur News : 50 हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जायेगा. बिजली जीएम अजीत कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के ऐसे 215 व मानगो विद्युत प्रमंडल के 200 उपभोक्ताओं को विभाग ने डिसकनेक्शन का नोटिस दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:31 AM
an image

आगामी 15 दिनों में बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने का काटा जायेगा कनेक्शन

त्रुटिपूर्ण बिजली बिल को दुरुस्त करने के लिए अलग से सेल है गठित

50 हजार बकाया बिजली बिल में एक माह से अधिक का बिजली बिल

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर : 50 हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जायेगा. बिजली जीएम अजीत कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के ऐसे 215 व मानगो विद्युत प्रमंडल के 200 उपभोक्ताओं को विभाग ने डिसकनेक्शन का नोटिस दिया है. इसमें अधिकांश का एक माह से ज्यादा बिजली बिल बकाया का मामला है, जबकि कुछ एक बिल में गड़बड़ी की शिकायत है. शहर के दोनों प्रमंडल में कुल 415 उपभोक्ताओं को नोटिस देकर अगले 15 दिनों के अंदर बिजली बिल का भुगतान करने को कहा गया है. बिल जमा नहीं करने की स्थिति में उनके घर/ प्रतिष्ठान का कनेक्शन काट दिया जायेगा. इस संबंध में जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने के लिए अलग से टीम गठित की गयी है. श्री कौशिक ने बताया कि बिल में त्रुटि के मामले को अलग से जांच कर उसे दुरुस्त करने के लिए एक टीम को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version