Jamshedpur news. 31 जनवरी तक झारखंडनगर के सभी मकानों को खाली करने की नोटिस, हड़कंप, विरोध की तैयारी

झारखंडनगर के मकानों को तोड़ा जायेगा, मकदमपुर से करनडीह क्रॉसिंग तक का एरिया भी खाली करायेगी रेलवे

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:01 PM

Jamshedpur news.

परसुडीह थाना क्षेत्र के झारखंडनगर के सभी मकानों को हटाया जायेगा. रेलवे की ओर से यहां के सभी 180 मकानों को नोटिस दे दी गयी है. इन मकान मालिकों को कहा गया है कि वे लोग 31 जनवरी तक हर हाल में मकान को खाली कर दें. यह बस्ती टाटा बादामपहाड़ रेलवे लाइन में पड़ता है. आरपीएफ के जवानों के साथ रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने सभी लोगों को नोटिस दे दी है. रेलवे लाइन के दोनों छोर पर यह बस्ती बसी है, जहां से दोनों छोर के मकानों को हटाने की नोटिस दे दी गयी है. रेलवे, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इधर रेलवे द्वारा नोटिस दिये जाने के बाद बस्तीवासी क्या करें क्या ना करें, इसे लेकर आपस में ही बैठक कर रहे हैं. रेलवे लाइन की दोनों बस्तियों जैसे ग्वाला पट्टी के क्षेत्र पर रहने वाले करीब हजार लोगों में हड़कंप है, क्योंकि रेलवे परसुडीह के मकदमपुर से करनडीह क्रॉसिंग के आसपास लाइन किनारे की जमीन खाली कराने की तैयारी में है. यहां लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी रेलवे ने नोटिस दी थी, लेकिन अभियान शुरू नहीं हुआ. इस बार रेलवे का अभियान रुकने की उम्मीद नहीं है.200 से ज्यादा घरों को रेलवे ने नोटिस दे दी है. झारखंड नगर में लगभग 900 से 1000 की आबादी है. यहां 180 मकान है.

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

लगभग 40 से 50 वर्षों से यहां रह रहा हूं. मुझे रेलवे द्वारा नोटिस दी गयी है. आगे देखता हूं क्या हो सकता है. स्थानीय विधायक और सांसद से मुलाकात करने को लेकर बस्तीवासी फैसला ले रहे है.

– दारा सिंह तांती. झारखंड नगर

बैठक में भी अतिक्रमण हटाने को लेकर अपनी बातों को रखी हूं और आज झारखंडबस्ती के लोगों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा कि तोड़ने से पहले बसाया जाये अथवा ना तोड़ा जाये. रोकने को लेकर विधायक अथवा सांसद से भी मुलाकात करेंगे. यहां बैठक में निर्णय लिया जायेगा. 180 मकान बनाये गये हैं. आबादी लगभग 900 की है.

– सरस्वती टुडू, दक्षिणी करनडीह की मुखियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version