मानगो नगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी चुनाव की अधिसूचना जारी, 12 पदों पर सात को होगा चुनाव

मानगो नगर निगम के लगभग चार हजार वेंडर्स को मताधिकार मिल गया है. ये अब गठित होने वाली टाउन वेंडिंग कमेटी के गठन में अपने मताधिकार का प्रयाेग कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:06 PM

मतदान में चार हजार से अधिक फुटपाथी ठेला दुकानदार भाग लेंगे

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो नगर निगम के लगभग चार हजार वेंडर्स को मताधिकार मिल गया है. ये अब गठित होने वाली टाउन वेंडिंग कमेटी के गठन में अपने मताधिकार का प्रयाेग कर सकेंगे. मानगो नगर निगम पुरानी टाउन वेंडिंग कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन करने जा रहा है. कमेटी के 12 सदस्यों का चुनाव मतदान के जरिये होगा. मतदान में चार हजार से अधिक फुटपाथी ठेला दुकानदार भाग लेंगे. शनिवार से चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही मानगो नगर निगम में यह प्रक्रिया शुरू हो गयी. अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के आदेश से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी. अधिसूचना के तहत टाउन वेंडिंग कमेटी के कुल 30 में से 12 सदस्यों का चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से होगा. पथ विक्रेताओं को नामांकन फॉर्म दो हजार रुपये में मिलेगा. 29 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन और उसी दिन नामांकन करने की अंतिम तिथि है. 30 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. एक अगस्त को वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन और दो अगस्त को प्रत्याशी नामांकन नाम वापस ले सकते हैं. पांच अगस्त को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा. 12 सदस्यों के रहने पर उसी दिन निर्विरोध प्रत्याशियों की सूचना जारी कर दी जायेगी, अन्यथा सात अगस्त को चुनाव और आठ अगस्त को मतगणना होगी.

30 सदस्यों की होगी मानगो टाउन वेंडिंग कमेटी

मानगो नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी में 30 सदस्यों को रखा जायेगा. इसमें 12 सदस्यों का चुनाव होगा तथा 18 सदस्य मनोनीत किये जायेंगे.

ये होते हैं सदस्य :

सिविल सर्जन कार्यालय, पथ निर्माण विभाग, बाजार व्यापार संघ, आवास कल्याण संघ, बैंक एवं वित्तीय संस्थाएं के एक-एक प्रतिनिधि, स्थानीय थाना व यातायात पुलिस के दो पदाधिकारी, स्थानीय प्राधिकरण (अध्यक्ष सहित) 6, गैर सरकारी संगठन, सामुदायिक आधारित संगठन के तीन सदस्य मिलाकर कुल 30 सदस्य टाउन वेंडिंग कमेटी में रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version