Loading election data...

Jharkhand news: अब मिस्ड कॉल से घर पहुंचेगा गैस सिलिंडर, जानिए क्या है नंबर

jharkhand news: गैस सिलिंडर की रिफिल बुक कराना अब और आसान हुआ है. अब आप रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस्ड कॉल कर गैस सिलिंडर बुक करा सकते हैं. वहीं, आॅनलाइन पेमेंट भुगतान की भी सुविधा मिलेगी. वैसे आप गैस सिलिंडर रिफिल कराने के दौरान नकद भुगतान भी कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2022 4:35 PM

Jharkhand news: आप LPG में खाना बनाते हैं, तो गैस सिलिंडर की रिफिल बुक कराते ही होंगे. अब उपभेक्ता चाहे, तो मिस्ड कॉल से भी रिफिल बुक करा सकते हैं. मिस्ड कॉल से रिफिल की बुकिंग की शुरुआत इंडियन ऑयल ने शुरू की है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने इसकी शुरआत भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान की. इंडेन ब्रांड से एलपीजी गैस का कारोबार करनेवाली कंपनी ने पहले से चल रही सेवा में कुछ जरूरी सुधार करते हुए फिर से जारी किया है.

मिस्ड कॉल से रिफिल होगा बुक

IOC का कहना है कि इंडेन के वैसे ग्राहक, जो अपने घर पर रिफिल चाहते हैं, वो अपने रजिस्टर्ड मोबाल नंबर से मिस्ड कॉल कर अपना रिफिल सिलिंडर बुक करा सकते हैं. अब उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. IOC का कहना है कि उपभोक्ताओं को हर सुविधा उपलब्ध कराने को वो लगातार प्रयासरत है.

इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल

रिफिल सिलिंडर बुक कराने के लिए उपभोक्ता को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 8454955555 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद उपभोक्ता का रिफिल सिलिंडर बुक हो जायेगा. वहीं, ऑनलाइन पेमेंट का भी ऑप्शन आपको मिलेगा.

Also Read: अफवाह फैलाने वालों की जानकारी देने की हजारीबाग पुलिस ने की अपील, कहा- पहचान रखी जायेगी गुप्त
हो जायेगा ऑनलाइन पेमेंट

इंडेन से मिली जानकारी के अनुसार, मिस्ड कॉल देकर गैस सिलिंडर बुकिंग करने पर उपभोक्ता को ऑनलाइन भुगतान के लिए एक लिंक मिलेगा. इसी के साथ तत्काल बुकिंग के सभी विवरण वाला एक SMS प्राप्त होगा. इसके बाद उपभोक्ता के पास ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प मिलेगा. यहां आप ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं. इसके अलावा उपभोक्ता के पास सिलिंडर डिलिवरी के समय नकद भुगतान करने का विकल्प भी उपलब्ध है.

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता को मिलेगी सहूलियत

मिस्ड कॉल बुकिंग सुविधा उपलब्ध होने का लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी मिलेगा. इस सुविधा से जहां समय की बचत होगी, वहीं गैस बुकिंग भी काफी आसान हो जायेगा. वहीं, मिस्ड कॉल के लिए उपभोक्ता से कोई चार्ज भी नहीं लिया जायेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version