26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गरीबों के घर-घर नहीं पहुंचेगा चंपाई सोरेन का फोटो युक्त सरकारी झोला

झारखंड में गरीबों के घर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का फोटो युक्त सरकारी योजनाओं को बताने वाला झोला अब नहीं पहुंच पायेगा. सीएम चंपाई सोरेन के इस्तीफा के बाद यह योजना खटाई में चली गयी.

27 दिन पूर्व ही झारखंड सरकार ने सरकारी झोला में राशि देने वाली योजना शुरू की थी

पूर्वी सिंहभूम जिले में 4.75 लाख झोला पहुंचा था, जबकि राज्य के 24 जिलों में 66 लाख झोला बांटने की योजना

अबतक जिलों में 50 फीसदी भी नहीं बंट पाया सरकारी झोला, रांची की एजेंसी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का फोटोयुक्त झोला छापा था.

सरकारी झोला पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तस्वीर के साथ सरकार का टैगलाइन सिलसिला जारी रहेगा था अंकित

जमशेदपुर:

झारखंड में गरीबों के घर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का फोटो युक्त सरकारी योजनाओं को बताने वाला झोला अब नहीं पहुंच पायेगा. चंपाई सोरेन का सीएम पद से इस्तीफा के बाद यह योजना खटाई में चली गयी है. महज 27 दिन पहले सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना शुरू हुई थी. 6 जून 2024 के बाद इसे बांटना शुरू किया गया था. सूत्रों की मानें तो अबतक 50 फीसदी से भी कम झोला बंट पाया है. रांची की एक एजेंसी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का फोटोयुक्त झोला छापा था. इस पर सरकार ने मोटी राशि खर्च की थी.

पिछले माह राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाये गये पीएच श्रेणी के 52,17,620 राशन कार्ड और अंत्योदय श्रेणी के 8,92,455 राशन कार्डधारियों के अलावा झारखंड सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनाये गये 5,12,536 ग्रीन राशन कार्डधारियों को इसी माह से उक्त झोला में ही राशन देने का आदेश दिया गया था. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए 4.75 लाख झोला पहुंच भी गया था. पीडीएस डीलर अपने स्तर से कार्डधारियों के बीच झोला बांटना शुरू भी कर दिया था, मगर अबतक 50 फीसदी से कम झोला बंट पाया. सरकार की मंशा थी कि झोला के माध्यम से गरीबों के घर तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचे.

झोला पर अंकित है ये योजनाएं

झोला पर 1932 खतियान सबसे ऊपर, ओबीसी को 27 फीसदी, एसटी को 28 व एससी को 12 फीसदी आरक्षण, सीएम उत्कृष्ठ विद्यालय, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी, महिला सशक्तीकरण, मेगा लिफ्ट सिंचाई, किसान पाठशाला, ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण, पुरानी पेंशन, मरांग गोमके, केसीसी परदेशी छात्रावास, बिरसा हरित ग्राम कृषि ऋण माफी, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्री बाई फुले किशोरी स्मृद्धि, सरना आदिवासी धर्मकोड, सोना-सोबरन धोती-साड़ी, अबुआ वीर अबुआ दिशोम, 100 यूनिट मुफ्त बिजली, साइकिल वितरण, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, जेपीएससी नियुक्तियां, जेएसएससी नियुक्तियां, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन हरा राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद योजना अंकित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें