23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 10 नहीं, 15 अगस्त तक चलेगा विशेष कैंप, योजना पूरी तरह निःशुल्क, बिचौलियों से रहें सावधान

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए अब 10 नहीं, 15 अगस्त तक किया कैंप लगेगा.

मुख्य बातें

– योजना का लाभ लेने के लिए कोई समय सीमा नहीं

– विशेष कैंप के बाद भी जरूरतमंद प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से ले सकेंगे योजना का लाभ

– ऑनलाइन डाउन लोड, पीडीएफ का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो कॉपी भी होगा जमा

– फॉर्म लेने के बाद सर्वे पंजी में इंट्री कराने पर मिलेगा तिथि और समय वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर आ रही तकनीकी समस्याओं को देखते हुए अब 10 नहीं, 15 अगस्त तक कैंप लगेगा. तीसरे दिन भी शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकायों में सर्वर डाउन की स्थिति रही. जिसको देखते हुए आवेदन आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ने जमा ले लिया और फॉर्म का वितरण भी किया. डीसी अनन्य मित्तल ने योजना के सफल क्रियान्यन और विशेष कैंप के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. उन्होंने सभी पंचायत एवं नगर निकायों में संचालित विशेष कैंप में सभी वीएलई को आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ससमय उपस्थित रहने का निर्देश है. कैंप में वीएलई की उपस्थिति को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मॉनिटर करने और प्रतिदिन निदेशक डीआरडीए को रिपोर्ट करने को कहा है. किसी भी कैंप से वीएलई की अनुपस्थिति पर संबंधित वीएलई एवं सीएससी मैनेजर की जवाबदेही तय की जायेगी. डीसी ने जिले के सभी बीडीओ को जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के साथ बैठक करने का आदेश दिया है. बैठकर लाभुकों तक जानकारी देने को कहा गया है कि फॉर्म नि:शुल्क उपलब्ध है.

फॉर्म नि:शुल्क उपलब्ध, पैसे मांगने पर करें शिकायत, तत्काल होगी कार्रवाई : डीसी

डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म नि:शुल्क है. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका से नि:शुल्क फॉर्म प्राप्त कर और भरकर कैंप में जमा करें. अगर कोई बिचौलिये फॉर्म के लिए पैसे की मांग करता है तो तत्काल प्रखंड प्रशासन या जिला प्रशासन को सूचित करें, वैसे लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

तीनों तरह के जमा होंगे फॉर्म

डीसी ने कहा कि योजना का रंगीन फॉर्म जमा करने की कोई बाध्यता नहीं है. पीडीएफ का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो कॉपी भी स्वीकार किये जायेंगे. https://www.jharkhand.gov.in/wcd वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड किये जा सकते हैं. सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन डाउन लोड फॉर्म या पीडीएफ का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो कॉपी या भौतिक रूप से उपलब्ध कराये फॉर्म तीनों में से कोई भी एक फॉर्म लाभुक भरकर लाते हैं तो जमा लेना है.

फॉर्म वितरण के दौरान तय समय देने का आदेश

योजना का लाभ लेने के लिए भीड़ को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सभी सेविका को फॉर्म वितरण के समय सर्वे पंजी में सुयोग्य लाभुकों की इंट्री करते हुए कैंप में आने के लिए समय और तिथि देने का निर्देश दिया है. लाभुकों से भी आग्रह किया गया है कि वे ऑनलाइन फॉर्म डाउन लोड करते हैं या पीडीएफ का फोटो कॉपी कराते हैं तो संबंधित आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका से सर्वे पंजी में इंट्री कराते हुए विशेष कैंप में शामिल होने की तिथि एवं समय जरूर ले लें. निर्धारित तिथि एवं समय पर ही कैंप में आयें. जिससे अनावश्यक भीड़ नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें