Jamshedpur news. रेलवे के ट्रेड यूनियन के चुनाव को लेकर अब 6-7 को होगा ट्रैक पर काम, कुछ ट्रेनें रद्द, कइयों के मार्ग बदले
रेलवे ट्रेड यूनियन का चुानव 4-5 दिसंबर को
Jamshedpur news.
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के कारण लिए गये ब्लॉक से कई ट्रेनों को रद्द, कई को शॉर्ट टर्मिनेट व कुछ को डायवर्ट किया गया है. रेलवे द्वारा की गयी की इस घोषणा से काफी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रविवार को भी टाटानगर रेलवे द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के 12 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया, जिससे प्लेटफॉर्म पर यात्री परेशान होते हुए दिखे. रेलवे के ट्रेड यूनियन के चुनाव को लेकर रेलवे ने एनआइ वर्क की तारीखों में परिवर्तन कर दिया है. पहले रेलवे ट्रैक पर 4-5 को काम होना था. उसी दिन रेलवे ट्रेड यूनियन का चुनाव है, जिसके कारण तिथि में परिवर्तन किया गया. अब यह कार्य छह-सात दिसंबर को होगा. इस कारण हावड़ा रांची एक्सप्रेस (12019), पीएनबीइ-रांची (12365), भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (22823), धनबाद-भुवनेश्वर (02831) अपने नियमित मार्ग से चलेगी.रद्द की जाने वाली ट्रेन
टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस ( 18601/18602) चार दिसंबर को को रद्द.टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) चार दिसंबर को रद्द.
आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस (13512/13511)टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर ( 08151/08152) चार दिसंबर को रद्द.झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू ( 08697/08698) दो, चार व पांच दिसंबर को रद्द.आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू (08173/08174) चार दिसंबर को रद्द.
ट्रेनों का अल्प समापन/प्रारंभ :
– आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू (08173/08174) दो और पांच दिसंबर को पुरुलिया से थोड़ी देर पहले समाप्त होगी.– धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस (13301/13302) दो, चार व पांच दिसंबर को आद्रा में समाप्त और स्टार्ट.
मार्ग परिवर्तन करने वाली ट्रेनें
रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (22892) की पांच दिसंबर को शुरू होने वाली यात्रा कोटशिला-राजाबेड़ा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग से.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है