Jamshedpur News :
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) की टीम ने बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीगुमा का निरीक्षण किया. टीम में शामिल डॉ पंकज कुमार मिश्रा व अभिषेक कुमार ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीगुमा का निरीक्षण करते हुए एनक्वास के तहत ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या, मिलने वाली सुविधा, मेंटेनेंस कक्ष, कूलिंग व पंखा की व्यवस्था, दीवारों का रंगरोगन, रिकॉर्ड रूम व स्टोर रूम व्यवस्थित है या नहीं, सफाई, इंफेक्शन फ्री माहौल, क्राउड मैनेजमेंट, इमरजेंसी वार्ड सहित 12 बिंदुओं पर जांच की गयी. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, निशांत कुमार, मनीष कुमार, श्रवण कुमार सहित अन्य डॉक्टर, कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

