जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 486, 286 लोग संक्रमण मुक्त हो लौटे घर
जिले में शनिवार को 21 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. इसमें से 15 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है तथा छह लोगों की पहचान कांटेक्ट ट्रेसिंग से हुई है. दो दिनों पूर्व विजया हेरिटेज कदमा में रहने वाले पश्चिम सिंहभूम के खनन विभाग के एक पदाधिकारी अौर उनकी पत्नी पॉजिटिव पायी गयी थी.
कोरोना : शनिवार को मिले 21 पॅाजिटिव में 15 की है ट्रैवल हिस्ट्री
जमशेदपुर : जिले में शनिवार को 21 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. इसमें से 15 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है तथा छह लोगों की पहचान कांटेक्ट ट्रेसिंग से हुई है. दो दिनों पूर्व विजया हेरिटेज कदमा में रहने वाले पश्चिम सिंहभूम के खनन विभाग के एक पदाधिकारी अौर उनकी पत्नी पॉजिटिव पायी गयी थी.
उनके संपर्क में आकर उनकी सास व ड्राइवर पॉजिटिव हुए हैं. कदमा के प्रतीक विहार अपार्टमेंट में पूर्व में कई लोग पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके कारण दो ब्लॉक को सील किया गया था. पॉजिटिव के संपर्क में आकर तीन लोग संक्रमित हुए हैं. शनिवार के 21 केस के साथ जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 486 हो गयी है, जिसमें से एक साकची की वृद्धा की मौत हो गयी है. शनिवार को दो लोगों को टीएमएच से छुट्टी दी गयी अौर अब तक 286 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं.
शनिवार को जिनकी छुट्टी हुई है वह धालभूमगढ़ व बारीगोड़ा के निवासी हैं. इधर, टेल्को की एक महिला जो दिल्ली से लौटी थी, बेगुसराय से लौटी एक महिला (एक परिवार के दो) समेत तीन, दुर्गापुर से लौटी साकची की दो महिला व 15 साल का किशोर (एक ही परिवार के), दुर्गापुर से लौटा साकची का 11 साल का किशोर, कोलकाता से सोनारी आदर्श नगर लौटी महिला व छह साल का बच्चा (एक ही परिवार के), दिल्ली से लौटा एग्रिको का युवक, सिदगोड़ा का एक युवक (जिसकी पहचान कीताडीह के पॉजिटिव के कांटेक्ट ट्रेसिंग से होने की बात सामने आयी है), कोलकाता से लौटे सोनारी परदेसी पाड़ा का व्यक्ति व दिल्ली से आये बागबेड़ा नया बस्ती का व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये हैं.
इसके अतिरिक्त कांटेक्ट ट्रेसिंग से विजया हेरिटेज की 60 साल की महिला व 40 साल के पुरुष, प्रतीक विहार में पॉजिटिव के संपर्क में आकर एक ही परिवार की महिला समेत दो तथा एक अन्य (कुल तीन) लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.