कदमा : न्यूवोको कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी ने की आत्महत्या

न्यूवोको कंपनी के अधिकारी ने की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:28 PM

:: पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया

:: पत्नी आठ महीने से मायके में रह रही थी

:: तनाव में थे सिद्धार्थ चौधरी, कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

कदमा रामनगर रोड नंबर एक निवासी सिद्धार्थ चौधरी (40 वर्ष) ने गुरुवार देर रात अपने कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक न्युवोको कंपनी में एचआर विभाग के अधिकारी थे. घर में बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते थे. शुक्रवार की सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर पिता ने आसपास के लोगों को जानकारी दी. सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने कमरे की जांच की. कमरे से पुलिस ने एक सुसाइडल नोट बरामद किया. सुसाइडल नोट में सिद्धार्थ चौधरी ने लिखा है कि मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेवार नहीं है. कंपनी से मिलने वाले पीएफ व अन्य रुपये मेरे माता-पिता को दे दिया जाये. काफी उलझनों में फंसा हुआ हूं. इस कारण आत्महत्या कर रहा हूं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में सिद्धार्थ के पिता ओमप्रकाश चौधरी के बयान पर कदमा थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी पिछले आठ माह से मायके में रह रही थी. सिद्धार्थ चौधरी ने कुछ लोगों से कर्ज भी लिया था. इस कारण वह डिप्रेशन में था. गुरुवार को वह ड्यूटी गया था. शाम को घर लौटा. रात में उसने खाना खाया और कमरे में चला गया. सुबह घरवालों ने उसे फंदे से लटका देखा. इधर सिद्धार्थ की मौत से पिता ओमप्रकाश चौधरी का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी के कुछ अधिकारी भी पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version