16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूवोको : क्लस्टर हेड उमा को विदाई, नये राघवेंद्र राव का स्वागत

न्यूवोको सीमेंट प्लांट की मान्यता प्राप्त जेसीपी इंप्लाई यूनियन ने क्लस्टर हेड बी उमा सूर्यम को विदाई दी और नये क्लस्टर हेड राघवेंद्र राव का स्वागत किया.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

न्यूवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट की मान्यता प्राप्त जेसीपी इंप्लाई यूनियन ने शुक्रवार को न्यूवोको के क्लस्टर हेड बी उमा सूर्यम को विदाई दी और नये क्लस्टर हेड राघवेंद्र राव का स्वागत किया. मई 2021 में बी उमा सूर्यम ने जमशेदपुर प्लांट में योगदान दिया था. अक्तूबर माह में उनका तबादला कर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ भेजा गया है. वे नार्थ का अब कामकाज देखेंगे. उनकी जगह जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको प्लांट में राघवेंद्र राव को नया क्लस्टर हेड बनाया गया है.

वे जमशेदपुर से कामकाज करते हुए चार प्लांट का कामकाज देखेंगे. शुक्रवार को उमा सूर्यम को यूनियन की ओर से शॉल ओढ़ा और स्मृति चिह्न देकर विदाई दी गयी. वहीं नये क्लस्टर हेड राघवेंद्र राव का स्वागत किया गया. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि बी उमा सूर्यम का साढ़े तीन साल का कार्यकाल जमशेदपुर में बेहतर रहा. यूनियन ने उनका सदैव सहयोग किया. श्री पांडेय ने कहा कि नये क्लस्टर हेड राघवेंद्र राव को भी यूनियन का पूरा सहयोग मिलेगा. बी उमा सूर्यम ने यूनियन और कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया. नये क्लस्टर हेड राघवेंद्र राव ने विश्वास जताया कि कंपनी को आगे बढ़ाने में उन्हें भी यूनियन का पूरा सहयोग मिलेगा. इस मौके पर प्रबंधन की ओर से वीपी ऑपरेशन सुब्रतो मंडल, उप महाप्रबंधक (पी एंड ए) सोहेल खान, सीनियर मैनेजर आलोक वाजपेयी, समीर कुमार, संजय तिवारी और यूनियन की ओर से जेसीपी इंप्लाइ यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति, कमेटी मेंबर संजीव कुमार सिंह, एनबी थापा, विजय देव, रणवीर कर्मकार, संजय तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें