जमशेदपुर: OBC कर्मचारी संघ ने जीएम के सामने खोला समस्याओं को पिटारा

इस मौके पर संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद, मुख्य कार्मिक अधिकारी (आईआर) एलवीएसएस पात्रुडु , प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉक्टर महुआ वर्मा, अध्यक्ष सरोज कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2024 5:48 AM

जमशेदपुर: ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा सामने लायी गयी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने गार्डेनरीच में ओबीसी संगठन के साथ आयोजित बैठक में यह बात कही. जोनल स्तरीय बैठक जीएम ने कैंसर रोगियों के बेहतर इलाज के लिए मुंबई में स्टाफ बेनीफीट फंड से हॉलीडे होम की व्यवस्था करने की बात कही. ओबीसी कर्मचारी संघ ने मंडलों में जर्जर रेलवे आवासों को तोड़कर मल्टी कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराने, बकाया टीए, ओटी, सीटीए, आवासीय भत्ता का भुगतान कराने,

आवासों में ओवरहेड वाटर टैंक लगाने, सभी मंडलों में सहायक लोको पायलट के पदों को भरने, ट्रेन मैनेजरों की काउंसेलिंग की व्यवस्था करने, सीनी वर्कशॉप में रिक्त पदों को भरने, ग्रुप डी की रिक्ति विभागीय बहाली से भरने के अलावा ट्रेनों की समयबद्धता सुनिश्चित करने की मांग की. इस मौके पर संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद, मुख्य कार्मिक अधिकारी (आईआर) एलवीएसएस पात्रुडु , प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉक्टर महुआ वर्मा, अध्यक्ष सरोज कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

Also Read: जमशेदपुर : उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मरने वाले चार में से दो की हुई पहचान हुई, दो की शिनाख्त का चल रहा प्रयास
बुरूडीह में 30 सबर परिवारों के बीच कंबल वितरित

जमशेदपुर. पटमदा क्षेत्र के खेडुआ पंचायत के बुरूडीह गांव के 30 सबर परिवारों के बीच शुक्रवार को झारखंड आंदोलनकारी अजय रजक के नेतृत्व में कंबल वितरित किया गया. मौके पर सुशील बेसरा, समद अंसारी, उमानाथ झा, अभिषेक मुखी, बारी अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version