20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को घर में दी मात, 3-2 से जीता मैच

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के एक बेहद रोमांचक मैच में ओडिशा एफसी की टीम ने जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हराया. यह पहला मौका था, जब ओडिशा की टीम ने पहली बार जेएफसी (Jamshedpur Football Club) को उसके ही घर में मात दी.

Jamshedpur News: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार खेले गये इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के एक बेहद रोमांचक मैच में ओडिशा एफसी की टीम ने मेजबान जमशेदपुर को 3-2 से हराया. यह पहला मौका था, जब ओडिशा की टीम ने पहली बार जेएफसी (Jamshedpur Football Club) को उसके ही घर में मात दी. स्पेनिश कोच जोसेप गोम्बाऊ की टीम ओडिशा एफसी के लिए ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने दो गोल दागे. वालस्वामा ने ओडिशा के लिए एक गोल किया.

जमशेदपुर ने तीसरे मिनट में किया गोल

मैच का पहला गोल तीसरे मिनट में ही आ गया, जब डेनियल चीमा चुकवु ने कमाल की फिनिशिंग करके कोच ऐडी बूथरॉयड की टीम जमशेदपुर एफसी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी. बाएं फ्लैंक पर बने एक हमले में डेनियल बॉक्स के करीब बायीं तरफ से पास लेते हैं और फिर डिफेंडर से गेंद को दूर रखने के बाद रिकी लाल्लवमावमा को पास देते हैं. रिकी गेंद गोललाइन के पास ले जाकर क्रॉस डालते हैं, जिसे ओडिशा एफसी के डिफेंडर थोइबा सिंह सही ढंग से क्लीयर नहीं कर पाता है और गेंद बॉक्स के अंदर नाईजीरियाई स्ट्राइकर के पास पहुंची और उसने बाएं पैर से करारा शॉट लगाकर गोल कर दिया. गेंद गोलकीपर अमरिंदर के बगल से गोली की रफ्तार से गोल लाइन के पार निकल गयी.

दसवें मिनट में बोरिस ने जेएफसी की बढ़त की दोगुनी

10वें मिनट में विंगर बोरिस सिंह के गोल से जमशेदपुर की बढ़त 2-0 हो गयी. इस बार भी हमला बाएं फ्लैंक से बना. रिकी के सटीक क्रॉस को बोरिस ने दाहिने पैर से गोल दाग दिया और ओडिशा के गोलकीपर अमरिंदर सिंह और अन्य डिफेंडर देखते रह गये.

Also Read: Under-17 भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तान अष्टम उरांव के नाम से गुमला के गोर्राटोली गांव में बनेगा स्टेडियम
17वें मिनट में ओडिशा ने की वापसी

17वें मिनट में ओडिशा की टीम ने वापसी की. ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो के गोल से ओडिशा ने अंतर कम करके स्कोर 1-2 किया. रेयनियर फर्नांडीज ने बायीं तरफ बॉक्स के बाहर पास दिया और डिएगो ने लगभग 23 गज की दूरी से दाहिने पैर से करारा शॉट सेकेंड पोस्ट की तरफ लगाकर गेंद को गोलपोस्ट में उलझा दिया.

दूसरे हाफ में पूरी तरह से हावी रही ओडिशा की टीम

दूसरा हाफ पूरी तरह से ओडिशा एफसी के नाम रहा. दूसरे हाफ में जमशेदपुर एफसी की रफ्तार पर जैसे ब्रेक लग गया. इस कारण खेल की गति धीमी पड़ गयी. इसका फायदा उठाते हुए ओडिशा एफसी को अपनी पकड़ बनाने का अवसर मिला. जमशेदपुर की डिफेंस पर लगातार दबाव डालने का फायदा ओडिशा के पक्ष में मैच के अंतिम क्षणों में रंग लाया.

आइजैक वालस्वामा ने तोड़ा जेएफसी की दिल

जेएफसी टीम के पूर्व सदस्य व वर्तमान में ओडिशा की ओर से खेल रहे युवा आइजैक वालस्वामा ने जेएफसी का दिला 88वें मिनट में तोड़ दिया. आइजैक के गोल से ओडिशा 2-2 की बराबरी पर आ गयी. उन्होंने बॉक्स के बाहर से बाएं पैर से करारा शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया.

अंतिम क्षण में ओडिशा ने किया कमाल

मैच के अंतिम क्षण 90वें मिनट में डिएगो ने मैच का अपना दूसरा गोल करके ओडिशा को 3-2 से आगे कर दिया. इशाक ने फिर से एक बड़ी भूमिका निभाते हुए बाएं किनारे से दौड़ लगाया और क्रॉस डाला, जो कि पीटर हार्टली से डिफ्लेक्ट हो गया और गेंद डिएगो के सामने गिरी और उन्होंने गोल कर दिया. आज के परिणाम के बाद दोनों टीमों के बीच खेले गए सात मैचों में ओडिशा एफसी की यह दूसरी जीत रही. पिछले छह मैचों में जमशेदपुर एफसी चार बार जीतकर आगे था.

रिपोर्ट: निसार, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें