प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने चार महीनों से लंबित वृद्धावस्था पेंशन का शीघ्र भुगतान करने व ग्रीन कार्डधारी राशन उपभोक्ताओं को नियमित राशन मुहैया कराने जैसी मांगों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल से उनके कार्यालय में मुलाकात की.डॉ गोस्वामी ने उपायुक्त से कहा कि विगत चार महीनों से वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है. कई बुजुर्ग तो वृद्धावस्था पेंशन से ही अपना जीवन यापन करते हैं. नियमित पेंशन न मिलने के कारण अनेक लोगों को अपना जीवन निर्वाह करने में कठिनाई हो रही है. वहीं ग्रीन कार्डधारी राशन उपभोक्ताओं को अगस्त 2023 से राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है. डॉ गोस्वामी ने अबुआ आवास योजना की धीमी रफ्तार के संबंध में उपायुक्त को बताया तथा अबुआ आवास की विसंगतियों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह किया है. उपायुक्त से मिलने डॉ गोस्वामी के साथ भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा तथा भाजयुमो नेता दिनेश शर्मा भी सम्मिलित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है