सरायकेला-खरसावां जिला क्रिकेट संघ की पुरानी कमेटी ने खोला मोर्चा, जेएससीए को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावांं जिला क्रिकेट संघ पुरानी कमेटी ने प्रवीर सिंह द्वारा गठित नयी कमेटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावांं जिला क्रिकेट संघ पुरानी कमेटी ने प्रवीर सिंह द्वारा गठित नयी कमेटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुराने कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सहाय को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से जेएससीए के अध्यक्ष को सरायकेला-खरसावां जिला में क्रिकेट के दयनीय स्थित की जानकारी दी गयी. प्रवीर सिंह द्वारा हाल ही में बिना किसी नोटिस के मनमाने ढंग से नयी कमेटी गठित करके पूरे परिवार को जिला क्रिकेट संघ में संलिप्त करने की जानकारी भी ज्ञापन के माध्यम से दी गयी. ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि प्रवीर सिंह अपने भाई प्रशांत सिंह, बेटा प्रेम कुमार सिंह और अन्य रिश्तेदारों को पोस्ट देकर व टेक्निकल अधिकारी बनाकर जिले में पिछले 22 वर्षों से क्रिकेट का बंटाधार कर रहे हैं. यह कारण रहा है कि जिला क्रिकेट आदित्यपुर कॉलोनी से बाहर नहीं निकल सका है. इस पूरी घटना पर जेएससीए के सदस्य ने सरायकेला-खरसावां जिला क्रिकेट संघ (पुरानी कमेटी) को आश्वासन दिया है कि उचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उपाध्यक्ष सुनील कुमार स्वाइं, हरेंद्र प्रतताप सिंह, राणा सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है