Loading election data...

जमशेदपुर: ओलंपिक दिवस की पूर्व संध्या पर 22 जून को हरभजन सिंह करेंगे बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन, दोस्ताना मैच का भी होगा आयोजन

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की विधायक निधि से बने बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन 22 जून को किया जाएगा. ओलंपिक दिवस (23 जून 2024) की पूर्व संध्या बास्केटबॉल के ओलंपिक खिलाड़ी हरभजन सिंह बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | June 16, 2024 4:21 PM
an image

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की विधायक निधि से बने बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन ओलंपिक दिवस (23 जून) की पूर्व संध्या पर 22 जून 2024 को किया जाएगा. बास्केटबॉल के ओलंपिक खिलाड़ी हरभजन सिंह बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन करेंगे. विधायक सरयू राय उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय (ओलंपिक) स्तर के बास्केटबॉल कोच जेपी सिंह भी समारोह में आमंत्रित किए गए हैं.

दो दिवसीय दोस्ताना मैच का आयोजन
बास्केटबॉल का दो दिवसीय दोस्ताना मैच इस अवसर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बास्केटबॉल टीमें भाग लेंगी. यह मैच दो दिवसीय होगा, जिसका समापन ओलंपिक दिवस की संध्या पर 23 जून 2024 को होगा. इसके बाद बास्केटबॉल कोर्ट में बास्केटबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एंव मैच के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे.

नेटबॉल कोर्ट का निर्माण भी अंतिम चरण में
बास्केटबॉल कोर्ट के बगल में विधायक निधि से ही नेटबॉल कोर्ट का निर्माण भी अंतिम चरण में है. इसके साथ ही टाऊन हॉल के सामने वाले दो बड़े कमरे में विलियर्ड्स एवं स्नूकर्स तथा टेबल टेनिस के कोर्ट का उद्घाटन भी इसी माह होगा. इसके लिए आवश्यक खेल सामग्रियों की आपूर्ति हो चुकी है और उन्हें लगाने का कार्य शुरू हो गया है. इंडोर गेम के इन खेलों की सामग्रियों की व्यवस्था करने के लिए विधायक सरयू राय ने अपनी विधायक निधि से पैसे रिलीज किए हैं. इसका उद्घाटन भी जल्द होगा.

विधायक ने की है इन खेलों के लिए फंड की व्यवस्था
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की विधायक निधि से इन खेलों के लिए फंड की व्यवस्था की गयी है.

  1. बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण, राशि 24,55,230
  2. नेटबॉल कोर्ट का निर्माण, राशि 1,09,790
  3. विलियडर्स/स्नूकर्स एवं संबंधित सामग्रियों का निर्माण, राशि 5,59,500
  4. टेबल टेनिस कोर्ट का निर्माण एवं संबंधित सामग्रियों का निर्माण, राशि 3,11,852

Also Read: जमशेदपुर में बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन पर कार्रवाई में पक्षपात कर रहा जिला प्रशासन व अक्षेस, बोले सरयू राय

Exit mobile version