जमशेदपुर : आजादनगर स्थित मस्जिद में रह रहे 10 लोगों को कोरोना का संदिग्ध मानते हुए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा एमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. इसमें महिला व पुरुष दोनों शामिल हैं. वहीं जिला सर्विलेंस की टीम सभी के स्वाब का नमूना लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. विभाग के अनुसार इसमें से कई लोग जमात में शामिल हुए थे. वे लोग 16 मार्च से यहां रह रहे हैं. सभी यूपी के रहने वाले हैं. इसके पहले भी आजादनगर स्थित मस्जिदों में रह रहे 41 लोगों की जांच की गयी थी, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिलने के कारण सभी को क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया था.
इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. चार जापानी पहुंचे एमजीएम, जांच के लिए नमूना लिया गयाशनिवार को ही बिष्टुपुर स्थित एक होटल से चार जापानी को एमजीएम अस्पताल लाया गया. उनसे स्वाब का नमूना लिया गया. वे चारों जापान जाना चाहते हैं. इसके लिए कोरोना की जांच कराना बहुत जरूरी है. इस उद्देश्य से वे लोग जांच कराने के लिए एमजीएम पहुंचे थे. इसके साथ ही जुगसलाई, परसुडीह सहित अन्य जगहों से भी संदिग्ध का नमूना लेकर 14 दिनों तक घर में ही रहने के लिए कहा गया है. इस समय एमजीएम अस्पताल में 16 कोरोना के संदिग्ध लोगों को रखकर इलाज किया जा रहा है.एमजीएम में 51 नमूनाें की हुई जांच, सभी निगेटिवजिला व उसके आसपास से लिए गये कोरोना संदिग्ध के 51 लोगों की शनिवार को एमजीएम कॉलेज में जांच की गयी. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी. इसके साथ ही जिला सर्विलेंस विभाग द्वारा शनिवार की शाम में भी एक दर्जन से ज्यादा संदिग्ध का नमूना जांच के लिए भेजा. इसकी रिपोर्ट रविवार को आने की संभावना है.