पीएनएम मॉल के बाउंसर ने कर्मचारी का अपहरण कर किया मारपीट, बाल छील कर सड़क पर छोड़ा

बिष्टुपुर पीएनएम मॉल के सुरक्षा कर्मी रवि कुमार यादव ने रविवार रात को मॉल के कर्मचारी के साथ मो. साहिल मारपीट की. कर्मचारी का बाल छील कर बीच सड़क पर छोड़ भाग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 7:02 PM

कर्मी ने बाउंसर को लड़की के साथ गलत करते देखा था, शिकायत पर लिया बदला, आरोपी गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.

बिष्टुपुर पीएनएम मॉल के सुरक्षा कर्मी रवि कुमार यादव ने रविवार रात को मॉल के कर्मचारी के साथ मो. साहिल मारपीट की. कर्मचारी का बाल छील कर बीच सड़क पर छोड़ भाग गया. परसुडीह ग्वालापट्टी निवासी रवि कुमार यादव के खिलाफ जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. साहिल ने मारपीट करने, रंगदारी मांगने और अपहरण कर बाल छीलने का आरोप लगाते हुए बिष्टुपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मो. साहिल मॉल में प्लंबर का काम करता है. जबकि रवि मॉल में बाउंसर है. रवि को साहिल ने मॉल के लिफ्ट में लड़की के साथ गलत करते देखा था. इसकी जानकारी साहिल ने मॉल प्रबंधन को दी थी. प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें रवि पर लगाया गया आरोप सही पाया गया. उसके बाद प्रबंधन ने रवि के खिलाफ एक्शन लिया था. रवि ने साहिल को मामले को समाप्त करने की बात भी कही थी. रविवार को जब साहिल मॉल से अपनी ड्यूटी कर बाहर निकला तो रवि अपने एक दोस्त के साथ मॉल के गेट पर खड़ा था. उसके बाद जैसे ही वह बाहर आया. उन दाेनों ने मिल कर साहिल की पिटाई कर दी. उसके बाद दोनों ने उसका मुंह दाब कर अपहरण किया और घाघीडीह जेल के पीछे वाले मैदान में ले जा कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. फिर दोनों ने जबरन उसका मुंडन कराया और जान से मारने की धमकी देते हुए स्टेशन चौक पर गाड़ी से उतार कर फरार हो गये. रवि ने साहिल से रंगदारी की मांगी भी किया.

परिजन पहुंचे बिष्टुपुर थाना, गिरफ्तारी की मांग :

साहिल के परिजनों ने घटना की पूरी जानकारी बिष्टुपुर पुलिस को दी. उसके बाद रवि यादव की गिरफ्तारी की मांग किया. पुलिस की कार्रवाई में विलंब होने के कारण परिजनों ने हंगामा भी किया. साथ ही परिजनों ने मॉल का गेट भी बंद करने का प्रयास किया. मॉल पर हंगामा की सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version