कदमा : तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरायी, एक की मौत, एक गंभीर
सड़क हादसा में युवक की मौत ,साथी घायल
– गुजरात से आने के बाद घर भी नहीं गये थे दोनों युवक, बाइक गये थे कदमा
– मृतक नितेश हल्दीपोखर का रहने वाला थाफोटो है
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
कदमा क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव रामजनम नगर टोल ब्रिज के पास शुक्रवार सुबह (7.15 बजे) तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद रोड लाइट से टकरा गयी. इससे बाइक समेत इस पर सवार दो युवक करीब चार फीट ऊंचाई तक ऊपर जाकर सड़क किनारे जा गिरे. सूचना पर कदमा पुलिस पहुंची और दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने हल्दीपोखर दामुडीह निवासी नितेश सीट ( 21 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. जबकि साथी विभीषण सरदार का इलाज चल रहा है. जानकारी पर परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे. परिजनों के अनुसार नितेश और विभीषण सरदार गुजरात के सूरत में टाइल्स फैक्ट्री में काम करते कार्यरत थे. गुरुवार की रात दोनों ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पहुंचे. रात स्टेशन में गुजारने के बाद सुबह करीब चार बजे आदित्यपुर रिश्तेदार के घर गये. वहां आराम करने के बाद बाइक लेकर कदमा में एक रिश्तेदार से मिलने गये थे. लौटने के क्रम में हादसा हुआ. युवकों ने हेलमेट भी नहीं पहना था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है