वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में फाउंड्री डिवीजन को छोड़कर अन्य विभागों में बुधवार को कामकाज नहीं होगा. कंपनी प्रबंधन ने फाउंड्री डिवीजन को छोड़कर, जमशेदपुर प्लांट में बुधवार, 11 दिसंबर को एक दिन ब्लॉक क्लोजर लिया है. मंगलवार को प्लांट हेड के आदेश से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत फाउंड्री डिवीजन के कर्मचारियों का बुधवार को सामान्य कार्य दिवस होगा. जिन कर्मचारियों को काम के लिए बुलाया जाता है, लेकिन वे ब्लॉक क्लोजर के दौरान अपने काम पर उपस्थित नहीं हो पायेंगे. उन्हें उस दिन के लिए छुट्टी लेनी होगी, जिस दिन वे उपस्थित नहीं होंगे. ब्लॉक क्लोजर से प्रभावित कर्मचारियों को ब्लॉक क्लोजर से पहले और बाद की अवधि के लिए कोई छुट्टी मंजूर नहीं की जायेगी. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटता है. इन कर्मचारियों का पीएल या सीएल समाप्त है, उनके वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है