निर्माणाधीन घर की खिड़की में रस्सी के फंदे में लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बागबेड़ा में फंदे से लटका मिला पश्चिम बंगाल के व्यक्ति का शव
बागबेड़ा. पश्चिम बंगाल के चकदह नदिया का रहने वाला है मृतक कालीपदो ::पुलिस ने शव के पास से दो कीपैड मोबाइल, नगद और आधार कार्ड बरामद फोटो: सुरजन सिंह वरीय संवाददाता,जमशेदपुर बागबेड़ा थाना अंतर्गत सुभाष स्कूल के पीछे निर्माणाधीन घर के खिड़की के रॉड से गले में रस्सी बंधे एक व्यक्ति का शव मिलने से आस पास के लोग हैरान थे. मृतक कालीपदो प्रमाणिक (54 वर्ष) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चकदह का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना बागबेड़ा थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और उसके कपड़ों की जांच की तो जेब में दो कीपेड मोबाइल के अलावा कुछ रुपये और आधार कार्ड मिले. आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान की गयी. जिस घर के बाहर शव मिला वह खाली रहता है. पुलिस ने मृतक के संबंध में आस पास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन कोई पहचान नहीं पाया. मृतक का गर्दन प्लास्टिक की रस्सी में फंसा था,जबकि पूरा शरीर जमीन पर था. शव देखने पर लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. इधर, पुलिस ने घटनास्थल का जांच के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने मृतक को अर्धनग्न हालत में स्टेशन क्षेत्र में देखा था. संभवत: कालीपदो प्रमाणिक ने आत्महत्या की है. मौत की जानकारी मृतक के घरवालों को दे दी गयी है. मृतक के घरवाले के आवेदन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है