Jamshedpur news. मोबाइल टावर लगाने के 24 मामले आये, जिसमें एक ही हुआ स्वीकार

उपायुक्त के निर्देशानुसार डीडीसी की अध्यक्षता में हुई जिला दूरसंचार समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:17 PM

Jamshedpur news.

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला दूरसंचार समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. डीडीसी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में समन्वयक पदाधिकारी द्वारा 24 मामले विचार के लिए प्रस्तुत किये. समिति द्वारा विचार के उपरांत सर्वसम्मति से एक अनापत्ति को स्वीकृत किया. वहीं बिहार-झारखंड सरकार की भूमि पर बिना पूर्व अनुमति के मोबाइल टावर अधिष्ठापन का आवेदन किये जाने के कारण कुल आठ आवेदनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पांच मामलों में संबंधित अंचल अधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगे जाने का निर्णय लिया गया. शेष 10 आवेदनों में त्रुटि पाये जाने के कारण संबंधित सेवा प्रदायी कंपनी को त्रुटि निराकरण के लिए आवेदन को वापस भेज दिया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सिविल सर्जन, बीएसएनएल एवं अन्य सेवा प्रदायी दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंचल कार्यालय के प्रतिनिधि तथा नगर निगम के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version