Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के हल्दीपोखर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर
पूर्वी सिंहभूम के पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र के हाता-हल्दीपोखर मुख्य मार्ग पर कौशल विकास केंद्र के समीप बस के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए पुलिस ने जमशेदपुर भेज दिया है. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) भेज दिया है. दुर्घटना के बाद पुलिस ने एक बस को जब्त कर लिया है.
हाता-हल्दीपोखर मार्ग पर बस ने मोटरसाइकिल को ठोकर मारी
पूर्वी सिंहभूम के पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र के हाता-हल्दीपोखर मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह 9 बजे कौशल विकास केंद्र के समीप बस के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक का नाम रवि गोप है, जबकि घायल का नाम जीतेन भगत है. दोनों गितिलता के निवासी हैं.
Also Read: धालभूमगढ़ के पास बाल-बाल बचे पूर्वी सिंहभूम के DC- SSP, ट्रैक्टर ने वाहन को मारी टक्कर
बेटी की शादी की खरीदारी करने जा रहे थे जीतेन भगत
जीतेन भगत की पुत्री का विवाह 13 मार्च को होना है. बेटी की शादी की खरीदारी के लिए वह मोटरसाइकिल से हल्दीपोखर हाट गये थे. वहां से लौटने के क्रम में कौशल विकास केंद्र के समीप ओडिशा की ओर से जमशेदपुर जा रही बस ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे रवि गोप की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि जीतेन भगत गंभीर रूप से घायल हो गये.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा और बरसोल थाना प्रभारी पर गिरी गाज, SSP ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
पुलिस ने बस को जब्त किया
घटना के पश्चात कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव एवं पोटका थाना प्रभारी रवींद्र मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए जमशेदपुर भिजवाया, जबकि मृतक रवि को पोस्टमॉर्टम में लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया. पुलिस ने उस बस को जब्त कर लिया है, जिसने मोटरसाइकल सवारों को धक्का मारा था. मृतक रवि गोप की पत्नी रेणु गोप, एक पुत्री एवं दो पुत्र हैं. वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था.