चाईबासा/सरायकेला/जमशेदपुर : कोल्हान के तीनों जिले पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां के खनन कार्यालय के एक-एक पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. चाईबासा में पदाधिकारी के संक्रमित मिलने पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला खनन कार्यालय को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. इसके साथ ही कार्यालय के कैंपस में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
Also Read: श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद साहिबगंज के लाल कुलदीप उरांव को राज्यपाल व सीएम ने दी श्रद्धांजलि
पूर्वी सिंहभूम जिले में खनन विभाग के पदाधिकारी के संक्रमित पाये जाने के बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है. सरायकेला-खरसावां में खनन कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला खनन कार्यालय को सील कर दिया गया है. चाईबासा खनन कार्यालय में एक अधिकारी के पॉजिटिव मिलने पर सरायकेला खनन कार्यालय के सभी कर्मियों के स्वाब सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें एक अधिकारी समेत कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
चाईबासा में खनन कार्यालय के पदाधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि और विदाई समारोह में शामिल अन्य तीन लोगों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद उपायुक्त अरवा राजकमल, उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा समेत कोविड-19 के जिला नोडल पदाधिकारी एजाज अनवर समेत जिले के कई पदाधिकारियों ने एहतियात बरतते हुए अपने आपको कोरेंटिन कर लिया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra