नीमडीह: 399 पीस जिलेटिन, पिस्तौल, गोली व मैगजीन के साथ युवक गिरफ्तार

जिलेटिन व पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 8:42 PM

:: आजसू पार्टी के नेता हरेलाल महतो पर जिलेटिन सप्लाई का आरोप (फोटो है)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

सरायकेला-खरसावां जिलांतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के गुंडा के डीटांड में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 399 पीस जिलेटिन. एक पिस्तौल, मैगजीन और चार जिंदा गोली बरामद किया है. इस मामले में वासुदेव महतो को गिरफ्तार किया है. नीमडीह थाना प्रभारी मोहम्मद तंजिल ने बताया कि गिरफ्तार वासुदेव महतो ने पूछताछ में बताया है कि वह हरेलाल महतो को जिलेटिन की सप्लाई करता है. जब्त जिलेटिन भी उसी को सप्लाई किया जाना था. वासुदेव महतो पूर्व में हरेलाल महतो के यहां मुंशी का काम करता था. बरामद जिलेटिन पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी शत्रुघ्न बल उर्फ फिरोज द्वारा उपलब्ध करायी गयी थी. गत नौ मई को 400 पीस जिलेटिन का ऑर्डर फिरोज को दिया था. फिरोज कार से उक्त जिलेटिन बलरामपुर लेकर पहुंचा. जबकि वासुदेव महतो मोटरसाइकिल से बलरामपुर गया था और वहां से जिलेटिन लेकर घर पहुंचा. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर जिलेटिन समेत हथियार बरामद किया. वासुदेव महतो ने स्वीकार किया कि उसने पूर्व में भी जिलेटिन हरेलाल महतो को उपलब्ध कराया है. करीब पांच वर्ष पूर्ण रेलवे लाइन के पास उसे पिस्तौल लावारिश हालत में मिली थी. जिसे वासुदेव ने घर में टिन के डिब्बा में छुपाकर रखा था. जांच के क्रम में पिस्तौल बरामद किया गया. वासुदेव ने बताया कि उसने कुछ जिलेटिन कुआं खोदने के लिए मंगाया था बाकी हरेलाल महतो को देना था. उसने 400 पीस जिलेटिन का आर्डर फिरोज को दिया था. जबकि फिरोज ने सिर्फ 399 पीस ही जिलेटिन दिया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. सप्लायर फिरोज की तलाश की जा रही है. इसके अलावा हरेलाल महतो की संलिप्तता की जांच की जा रही है. कोट

मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. पुलिस वासुदेव महतो को चार दिन पूर्व गिरफ्तार की थी. चार दिनों तक उसे थाना में रखा गया और साजिश के तहत प्राथमिकी में मेरा नाम जोड़ा गया है. इसकी जांच होनी चाहिए.

हरेलाल महतो, आजसू नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version