14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू सिंह के नाम पर कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाला आरोपी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

कारोबारियों से रंगदारी मांगने का आरोपी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार

बंटी गुहा रंगदारी के रुपये लेने के लिये कदमा पहुंचा था, तभी पुलिस ने पकड़ा

फोटो है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

झामुमो नेता उपेंद्र सिंह हत्याकांड में जेल में बंद सजायाफ्ता सोनू सिंह के नाम पर शहर के आभूषण कारोबारी, फर्नीचर दुकानदार, रेस्टोरेंट संचालक से रंगदारी मांगने वाले आरोपी परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी बंटी गुहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कदमा पुलिस ने गिरफ्तार बंटी गुहा के पास से एक देसी कट्टा , दो जिंदा गोली और रंगदारी के लिये इस्तेमाल की गई मोबाइल को जब्त की. बंटी गुहा ने कदमा के वैष्णवी ज्वेलर्स से सोनू सिंह के नाम पर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी. इसके अलावा जमशेदपुर फर्निचर,जलाराम ज्वेलर्स समेत शहर के कई रेस्टोरेंट, फर्नीचर और आभूषण दुकानदार से सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी स्वरूप रुपये की मांगे थे.

एसएसपी कार्यालय में शनिवार को केस का उद्भेदन करते एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार बंडी गुहा शातिर अपराधी है. पूर्व में वह रंगदारी और लूट के मामले में जेल जा चुका है. कुछ दिनों पूर्व बंटी जमानत पर जेल से छूटा है. जेल से छूटने के बाद वह सजायाफ्ता अपराधी सोनू सिंह के नाम पर शहर के कारोबारियों ने रंगदारी की मांग कर रहा था. कदमा थाना में केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को बंटी गुहा रंगदारी के रुपये लेने के लिये कदमा पहुंचा हुआ था. इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गयी. जिसके बाद पुलिस ने बंटी गुहा को कदमा से गिरफ्तार किया, उसके पास से देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया गया है. इस मामले में कदमा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है. गिरफ्तार बंटी गुहा के पास से एक डायरी भी बरामद की गयी है. जिसमें शहर के कई कारोबारियों का नाम व फोन नंबर लिखा हुआ है. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार बंटी गुहा से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें