चांडिल मंदिर, मुसाबनी विद्यालय में डीवीसी चलायेगा एक साल स्वच्छता अभियान

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) जमशेदपुर ने चांडिल सब स्टेशन के पीछे स्थित मंदिर और मुसाबनी प्राथमिक विद्यालय को क्लीननेस टारगेट यूनिट (सीटीयू) के तहत चिह्नित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:18 PM

जमशेदपुर. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) जमशेदपुर ने चांडिल सब स्टेशन के पीछे स्थित मंदिर और मुसाबनी प्राथमिक विद्यालय को क्लीननेस टारगेट यूनिट (सीटीयू) के तहत चिह्नित किया है. पूरे साल दामोदार घाटी निगम जमशेदपुर की ओर से स्वच्छ करने का अभियान चलाया जायेगा. आगामी दो अक्तूबर तक इन स्थानों को सुंदर बनाया जायेगा. नीलडीह स्थित हाउसिंग कालोनी में इसकी जानकारी दामोदर घाटी निगम जमशेदपुर के सीनियर मैनेजर एसएस रजा, डिप्टी मैनेजर नेहा कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को सुंदर बनाने के लिए पौधरोपण भी किया जायेगा. लोगों द्वारा जहां कूड़ा-कचरा फैलाया जा रहा है, उसे सुंदर बनाया जायेगा. स्वास्थ्य जांच शिविर में 40 कर्मियों की जांच गुरुवार दामोदार घाटी निगम जमशेदपुर के बैनर तले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत हाउसिंग कालोनी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. रजनीश, मैनेजर रश्मि कुमारी व अमरजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version