सदर अस्पताल में 31 की जगह 22 डॉक्टरों से ही चल रहा काम
11 पोस्ट खाली, कई पोस्ट ऐसे, जिसमें एक भी डॉक्टर नहीं है, जिसके कारण विभाग पूरी तरह से है बंद
जिला सदर अस्पताल (एक नजर में)
– 100 बेड का है अस्पताल
– प्रतिदिन 250 से 300 मरीज आते हैं इलाज कराने
– डॉक्टरों के अभाव में मरीज को कर दिया जाता है एमजीएम रेफर
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
खासमहल स्थित 100 बेड का सदर अस्पताल इस समय चिकित्सकों की भारी कमी से जूझ रहा है. विभिन्न विभागों को मिलाकर डॉक्टरों के 31 पद सृजित किये गये हैं, वहीं इस समय 22 डॉक्टर ही कार्यरत है. बाकी 11 पोस्ट खाली है. इसमें कई पोस्ट ऐसे हैं, जिसमें एक भी डॉक्टर नहीं हैं, जिसके कारण वह विभाग ही पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है. इसमें अस्पताल के दो अहम विभाग शामिल हैं. सदर अस्पताल में नियुक्त 22 डॉक्टरों में 14 डॉक्टर रेगुलर हैं. इसके साथ ही सात एनएचएम व एक आयुष्मान के डॉक्टर नियुक्त हैं. डॉक्टर नहीं होने के कारण अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया जा रहा है. अस्पताल में इस समय 250 से लेकर 300 मरीज प्रतिदिन इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं.अस्पताल में नहीं है आर्थो व सर्जन
सदर अस्पताल में आर्थो व सर्जरी के डॉक्टर नहीं होने के कारण यह दोनों विभाग बंद है. विभाग की ओर से सर्जरी के दो व आर्थो के लिए एक पोस्ट सृजित है. गंभीर चोट होने पर मरीज को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया जाता है. इसके साथ ही अस्पताल उपाधीक्षक का भी पोस्ट खाली है, जो प्रतिनियुक्त पर चल रहा है. इसके साथ ही मेडिकल ऑफिसर के तीन, गायनिक विभाग के दो, फिजिशियन का एक, सर्जरी के दो, फॉरेंसिक विशेषज्ञ का एक, आर्थो सर्जन का एक पोस्ट खाली है.अस्पताल से पीजी के डॉक्टरों को हटाया गया
सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए विभाग की ओर से तीन वर्षों की पीजी बॉन्ड के तहत राज्य सरकार के अधीन सेवा देने के लिए जिला अस्पतालों में ट्यूटर व वरीय रेजिडेंटों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. विभाग ने सभी प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए पदस्थापित महाविद्यालय एवं अस्पतालों में योगदान देने के लिए कहा गया. वे भी अस्पताल से अपने मूल स्थान पर योगदान देने के लिए चले गये, जिसके कारण सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी हो गयी. वहीं सिविल सर्जन डॉ जूझार मांझी ने कहा कि अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी को लेकर विभाग को लिखा गया है. जल्द ही डॉक्टरों की नियुक्ति हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है