सरयू राय की जन्म कुंडली में सिर्फ बुराई करना लिखा है : चंद्रगुप्त सिंह
सरयू राय की जन्म कुंडली में सिर्फ बुराई करना लिखा है : चंद्रगुप्त सिंह
जमशेदपुर : सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि सरयू राय की जन्म कुंडली में केवल बुराई करना ही लिखा हुआ है. वे हमेशा अच्छे कार्य में बाधा डालते रहे हैं. जमीन पर अवैध दखल का आरोप निराधार है. सूर्य मंदिर और शंख मैदान आज से नहीं है. उनके (चंद्रगुप्त सिंह) महामंत्री रहते उन्होंने पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से आग्रह कर छठ घाट बनवाया. दूसरा छठ घाट पूर्व सीएम रघुवर दास के कोटे से बना. शंख मैदान में हमेशा से धार्मिक आयोजन होता रहा है. सरयू राय लिख लें, अब वे कभी सांसद, विधायक, सेवक नहीं बन सकते हैं. आगामी चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है