23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-बिहार में सिर्फ एक्सएलआरआइ टॉप 10 में, एनआइटी जमशेदपुर 130 से 79वें पर पहुंचा

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) की साल 2020 की रैकिंग जारी की. झारखंड और बिहार से सिर्फ एक्सएलआरआइ टॉप 10 में जगह बना सका

जमशेदपुर : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) की साल 2020 की रैकिंग जारी की. झारखंड और बिहार से सिर्फ एक्सएलआरआइ टॉप 10 में जगह बना सका. मैनेजमेंट कैटेगरी में एक्सएलआरआइ को 9वां स्थान मिला. हालांकि, पिछले साल की तुलना में एक्सएलआरआइ की रैकिंग में दो पायदान की गिरावट है.

नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर को इंजीनियरिंग कैटेगरी में 79वां स्थान मिला. एनआइटी का प्रदर्शन सुधरा है. वह 130वें से 79वें पायदान पर पहुंंच गया. देश भर के ओवरऑल टॉप 100 में झारखंड के दो संस्थान शामिल हैं.आइएसएम को टॉप 100 में 22वां स्थान मिला है.

वहीं, बीआइटी मेसरा को 85वां स्थान मिला. सम्पूर्ण संस्थान (ओवरऑल) श्रेणी में आइआइटी मद्रास को प्रथम, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को द्वितीय और आइआइटी दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑनलाइन माध्यम से एनआइआरएफ की साल 2020 रैंकिंग जारी की. रैकिंग छात्रों को विश्वविद्यालयों के चयन में मार्गदर्शन का काम करेगी.

मेडिकल, डेंटल, लॉ व कॉलेज केटोगरी में झारखंड से कोई संस्थान नहीं

फार्मेसी में बीआइटी मेसरा को 16वां स्थान मिला है. मेडिकल, डेंटल, लॉ व कॉलेज केटोगरी में झारखंड से टॉप में कोई संस्थान जगह नहीं बना पाया. इसी प्रकार आर्किटेक्ट में टॉप 20 में बीआइटी मेसरा को 13वां स्थान मिला. मेडिकल में एम्स नयी दिल्ली को पहला स्थान मिला है. इसी प्रकार फार्मेसी में जामिया हमदर्द नयी दिल्ली को पहला स्थान मिला है.

  • एक्सएलआरआइ की रैकिंग में गिरावट, एनआइटी का प्रदर्शन सुधरा

  • टॉप 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों में आइएसएम धनबाद का 12 वां, बीआइटी मेसरा का 38वां व निफ्ट रांची का 148वां स्थान

  • आइआइटी मद्रास और आइआइएससी बेंगलुरु देश में अव्वल संस्थान

पिछले साल सातवें पायदान पर था एक्सएलआरआइ

एनआइआरएफ रैकिंग में इस साल एक्सएलआरआइ जमशेदपुर की रैंकिंग 9 है. हालांकि, पिछले साल एक्सएलआरआइ सातवें पायदान पर था. जबकि 2018 में एक्सएलआरआइ 10वें पायदान पर था. वहीं इस बार की रैंकिंग में एनआइटी जमशेदपुर ने शानदार छलांग लगायी है. पिछले साल जहां एनआइटी जमशेदपुर को टॉप 100 इंजीनियरिंग संस्थानों में स्थान नहीं मिल पाया था. इस साल वह 79वें स्थान पर है.

इंजीनियरिंग संस्थानों की स्थिति संतोषजनक, मैनेजमेंट का प्रदर्शन बेहतर

इंजीनियरिंग कॉलेज कैटेगरी में आइआइटी धनबाद 62.06 अंक के साथ 12वें स्थान पर, बीआइटी रांची 51.42 अंक के साथ 38वें स्थान पर, एनआइटी जमशेदपुर 39.44 अंक के साथ 79वें स्थान और नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ फाउंड्री एंड फोर्ज 33.57 अंकों के साथ 148वें स्थान पर है. इसमें बिहार के तीन कॉलेजों को जगह मिली है.

मैनेजमेंट संस्थानों की केटेगरी में एक्सएलआरआइ टॉप 10 में है. एक्सएलआरआइ 67.11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर, आइआइएम रांची 55.97 अंकों के साथ 20वें, आइआइटी धनबाद 53.71 अंकों के साथ 29वें स्थान पर और बीआइटी रांची 45.13 अंकों के साथ 58वें स्थान पर.

झारखंड के आइएसएम और बीआइटी मेसरा

विवि स्तर की रैंकिंग में भी बीअाइटी मेसरा का 66वां स्थान मिला है. वहीं इंजीनियरिंग कैटोगरी में आइएसएम धनबाद को टॉप 200 में 12वां स्थान मिला है. जबकि बीआइटी मेसरा को 38वां, एनआइटी जमशेदपुर को 79वां अौर निफ्ट रांची को 148वां स्थान मिला है. मैनेजमेंट केटोगरी में एक्सएलआरआइ जमशेदपुर को नौवां स्थान मिला है, जबकि आइआइएम रांची को 20वां स्थान मिला है. आइएसएम धनबाद को 29वां व बीआइटी मेसरा को 58वां स्थान मिला.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें