जमशेदपुर. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से 25-27 अक्तूबर तक बोकारो में 18वीं झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोनों टीमें शिरकत करेंगी. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिये पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी टीम (बालक-बालिका) का सलेक्शन ट्रायल का 16 अक्तूबर को सोनारी स्थित गुरुजात संघ में होगा. ट्रायल की शुरुआत दोपहर तीन बजे से होगी. इस ओपन सलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने वाले बालक खिलाड़ियों का वजन 70 किलोग्राम या इससे कम होना चाहिए. वहीं, उनकी जन्म तिथि 31-12-2004 का या फिर इससे बाद का होना चाहिए. ट्रायल में हिस्सा लेने वाली बालिकाओं का वजन 65 किलोग्राम या इससे कम होना चाहिए. जन्म तिथि 31-12-2004 का या फिर इसके बाद का होना अनिवार्य है. इस ट्रायल में पूर्वी सिंहभूम जिले से संबंधित सभी स्कूल, कॉलेज, क्लब, यूनिट प्रखंड कबड्डी टीमों के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. सलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड का ओरिजनल और फोटो कॉपी साथ लाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है