Jamshedpur news. इस्तीफा देने के बाद भी खुलेआम कर रहे पूर्व पद का उपयोग
लोग असमंजस में कि दीपक मंडल भाजपा में हैं या झामुमो में
Jamshedpur news.
गम्हरिया.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल कई कार्यकर्ता आज भी पूर्व पद का खुलेआम उपयोग कर रहे हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. विदित हो कि दो दिन पूर्व ही झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदू महतो द्वारा अनधिकृत लोगों से वाहन में झामुमो का झंडा हटा लेने व पूर्व के पदों का दुरुपयोग नहीं करने की नसीहत दी गयी है. इसके बावजूद झामुमो से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल दीपक मंडल अब भी झामुमो के पद का खुलेआम उपयोग कर रहे हैं. मंगलवार को दोमुहानी नदी सापड़ा-शहरबेड़ा में समिति द्वारा लगाये गये बैनर में उनके नाम के साथ झामुमो आदित्यपुर नगर अध्यक्ष लिखकर संबोधित किया गया है, जो मेला आने वाले लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. साथ ही लोग असमंजस में पड़ गये कि श्री मंडल भाजपा में है या झामुमो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है