Jamshedpur news.
मानगो गौड़ बस्ती जाहेरस्थान देवस्थान में चार दीवारी निर्माण का गौड़ समाज द्वारा विरोध किया गया है. इस संबंध में विधायक सरयू राय, उपायुक्त के अलावा कल्याण विभाग को पत्र लिखकर वहां किसी भी तरह के निर्माण का विरोध किया गया. मंत्री रहे बन्ना गुप्ता के कार्यकाल में चहारदीवारी का शिलान्यास वहां किया गया था. गौड़ समाज के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बताया कि 200 साल से उनके पूर्वज जाहेर स्थान में पूजा करते आ रहे हैं. उक्त पूजा स्थल में समाज विशेष द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है.ज्ञापन सौंपनेवालों में गौड़ नगर युवा विकास समिति के अध्यक्ष नवीन प्रधान, उपाध्यक्ष हराधान गौड़, भोंदू गौड़, सुरेश गौड़, अजय गौड़, बासु गौड़, अलेख गौड़, बिसकेशन गौड़, शेखर गौड़, कमल लोचन गौड़, राजेश गौड़, विश्वजीत गौड़, पवन गौड़, मुक्तेश्वर गौड़, पिंटू गौड़, मानिक गौड़, हीरा गौड़ आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है