Jamshedpur news.
सोनारी एयरपोर्ट के समीप गोलचक्कर से एयरपोर्ट से सटे वर्तमान रोड की चौड़ाई कम करने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. साथ ही काम रोक दिया है. जानकारी के अनुसार पहले से पेवर्स ब्लॉक बिछाई गयी जगह में फुटपाथ की जगह पर पत्थर खड़ा करने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. ठेकेदार और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंपनी पदाधिकारी को दी है. कंपनी प्रबंधन ने चार साल पूर्व सोनारी एयरपोर्ट से सटे रोड और एयरपोर्ट दीवार के बीच करीब 4-5 फीट फुटपाथ की जगह में पेवर्स ब्लॉक बिछाकर स्थानीय लोगों खासकर राहगीरों को सहूलियत प्रदान दी थी. इस कारण स्थानीय लोगों व राहगीरों को मौजूदा रोड के साथ फुटपाथ में भी पांच फीट रोड चौड़ा होने का लाभ मिल रहा था. यह रोड मेन रोड के सामांतर है. जब कभी सोनारी मेन रोड में विसर्जन जुलूस आदि के कारण ट्रैफिक जाम होता है, तब यही (एयरपोर्ट दीवार से सटे रोड) सामांतर रोड से स्थानीय लोगों व राहगीर सहूलियत से आवाजाही करते हैं. वहीं अब एयरपोर्ट के समीप गोलचक्कर बनने के बाद एयरपोर्ट से सटे रोड की पांच फीट चौड़ाई कम होने से एयरपोर्ट से सटे रोड सुंदर दिखने के बावजूद ट्रैफिक जाम की स्थिति नये सिरे से बनेगी.इस संबंध में सोनारी शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य संजय यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने कंपनी पदाधिकारी से बात की, इस पर कंपनी के पदाधिकारी ने समस्या का जल्द हल निकालने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है