23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी एयरपोर्ट के समीप भवनों में लालबत्ती लगाने का आदेश,एक दर्जन भवन मालिकों को नोटिस

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सोनारी एयरपोर्ट के समीप के एक दर्जन भवनों को नोटिस देकर मकान की छत पर लालबत्ती लगाने का आदेश दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से जमशेदपुर अक्षेस ने टाटा स्टील का पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट के पास के भवनों को नोटिस दिया है.

जमशेदपुर :

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सोनारी एयरपोर्ट के समीप के एक दर्जन भवनों को नोटिस देकर मकान की छत पर लालबत्ती लगाने का आदेश दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से जमशेदपुर अक्षेस ने टाटा स्टील का पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट के पास के भवनों को नोटिस दिया है. जमशेदपुर अक्षेस के अभियंता प्रणव ठाकुर, अमित आनंद ने कई भवनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत जमशेदपुर अक्षेस की ओर से जारी नोटिस में भवन मालिकों को सुरक्षा की दृष्टि से जी प्लस टू से ज्यादा बने भवनों के ऊपर लालबत्ती लगाने को कहा गया है. जो 24 घंटे कार्य करे. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि सोनारी एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में मकानों की हाइट तय करने और छतों पर आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार किया गया है. ताकि यहां उतरने वाले विमानों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

लालबत्ती आकस्मिक स्थिति में विमान को उड़ान भरने और उतारने में मददगार

एयरपोर्ट अथॉरिटी के नियम व शर्तों के अनुरूप विमान परिचालन व हवाई क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक सीमित ऊंचाई तक भवन, टावर, मोबाइल टावर, चिमनी लगाने की अनुमति होती है. लालबत्ती हाई बीम का अधिष्ठापन करना अनिवार्य है. यह आकस्मिक स्थिति में भी पायलट को विमान उड़ाने और उतारने में मददगार होता है. पूर्व में भी भवन मालिकों को नोटिस गया था. कई भवनों में लालबत्ती लग गया है. जो भवन मालिक अभी तक लालबत्ती नहीं लगाये हैं. उन्हें जल्द से जल्द लगाने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें